Advertisement
हत्या के मामले में जांच के लिए पटना से पहुंची फोरेंसिक टीम
इसलाम मियां के मामले में हुई जांच डुमरांव : गुरुवार को प्रखंड के नया भोजपुर स्थित लोहार चौक पर दिन दहाड़े अपराधियों के गैंगवार में दियारे का आतंक कहे जानेवाला एक शातिर अपराधी इसलाम मियां की घटनास्थल पर ही गोली लगने से एक आभूषण दुकान में मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद शुक्रवार […]
इसलाम मियां के मामले में हुई जांच
डुमरांव : गुरुवार को प्रखंड के नया भोजपुर स्थित लोहार चौक पर दिन दहाड़े अपराधियों के गैंगवार में दियारे का आतंक कहे जानेवाला एक शातिर अपराधी इसलाम मियां की घटनास्थल पर ही गोली लगने से एक आभूषण दुकान में मौत हो गयी थी.
इस घटना के बाद शुक्रवार को पटना से फोरेंसिक टीम पहुंची और दुकान में गहन रूप से जांच की. जांच के दौरान टीम ने दुकान से ब्लड सैंपल सहित अन्य सामान का नमूना एकत्र किया. वहीं, दूसरी ओर मृतक की पत्नी सलेहा खातून ने आपसी रंजिश में हुई हत्या का हवाला देते हुए अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.
पत्नी ने अपने आवेदन में कहा है कि मेरे पति रोल गोल के पायल के कारोबारी थे और कारोबार के सिलसिले में नया भोजपुर पहुंचे थे, तभी अज्ञात लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी. उसने कहा कि मेरे तीन बेटों में से एक की वर्ष 2010 में बक्सर के बस स्टेड के समीप गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. वहीं, दो बेटे पानीपत में रहते हैं. बक्सर के सिविल लाइन में एक किराये के मकान में रह कर हमलोग जीवन यापन करते हैं. मेरा मकान दिलदार नगर में बन रहा है.
गौरतलब हो कि इसलाम मियां बगेन गांव का रहनेवाला था. उसके ऊपर डुमरांव, बगेन, सिकरौल, नावानगर थानों में लूट, डकैती व कई संगीन मामले दर्ज हैं. कई बार आर्म्स एक्ट के में जेल भी जा चुका था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement