तीन दिनों से खत्म है एचसीवी किट
Advertisement
नहीं खत्म हो रही है समस्या
तीन दिनों से खत्म है एचसीवी किट पूर्व में कई बार सामने आयी है किट खत्म होने की समस्या किट के लिए लोगों को करना पड़ रहा है अतिरिक्त खर्च संवाददाता, बक्सर पुराना सदर अस्पताल में स्थित भारतीय रेड क्रास सोसाइटी के ब्लड बैंक में तीन दिनों से एचसीवी कीट खत्म है. जिससे लोगों में […]
पूर्व में कई बार सामने आयी है किट खत्म होने की समस्या
किट के लिए लोगों को करना पड़ रहा है अतिरिक्त खर्च
संवाददाता, बक्सर
पुराना सदर अस्पताल में स्थित भारतीय रेड क्रास सोसाइटी के ब्लड बैंक में तीन दिनों से एचसीवी कीट खत्म है. जिससे लोगों में संस्था के प्रति काफी रोष है. अक्सर ब्लड बैंक में किट खत्म होने की समस्या बनी रहती है. जिससे आम लोगों को बाजार से अधिक मूल्य में किट खरीद कर लाना पड़ रहा है. विगत दिनों कई बार किट से जुड़े मामले सामने आ चुके हैं. इस संबंध में संस्था की व्यवस्था को लेकर आलाधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है. लेकिन संस्था की लापरवाही के कारण लोगों को आर्थिक एवं मानसिक क्षति ङोलनी पड़ रही है.
बुधवार को संस्था में डुमरांव प्रखंड के लाखन डेरा निवासी मनोज कुमार ओझा ने संस्था में हो रही लापरवाही की घोर निंदा की. उन्होंने बताया कि उनकी मां का पैर टूट जाने के कारण डॉक्टर ने एक यूनिट ब्लड चढ़ाने की बात कही. जब ब्लड बैंक में जीरो पॉजिटिव का खून लेने गया तो संस्था में मौजूद लैब टेक्नीशियन द्वारा बताया गया कि एचसीवी कीट खत्म है. खून की अति आवश्यकता को देखते हुए बाहर से दुगुना मूल्य पर कीट लाना पड़ा. जिससे उन्हें काफी परेशानी ङोलनी पड़ी. इटाढ़ी निवासी सरोज कुमार ने बताया कि संस्था में किट खत्म की समस्या हमेशा बनी रहती है. जिससे गरीब लोगों के लिए बाहरी खर्च का वहन करना काफी मुश्किल हो गया है.
कहते हैं मानद सचिव
संस्था के मानद सचिव दिनेश जायसवाल ने बताया कि संस्था में किट के लिए कोई फंड नहीं है. किट गुरुवार तक संस्था को उपलब्ध करा दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement