ब्रह्मपुर (बक्सर). ब्रह्मपुर-कोरानसराय मुख्य पथ से बगेन-देवराढ़ पथ के मरम्मत में संवेदक जनमेजय सिंह द्वारा घटिया सामग्री का प्रयोग किये जाने से क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों ने विरोध करते हुए मंगलवार को सड़क निर्माण बंद करा दिया. बगेन मुखिया चंद्रशेखर सिंह और माले नेता हरेन्द्र राम के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दी है.
बुधवार को संवेदक के प्रतिनिधि एवं बगेन मुखिया और माले नेता समेत ग्रामीणों की बैठक बगेन में हुई. जिसमें सड़क निर्माण की गुणवत्ता को देखने के लिए मुखिया चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया. उल्लेखनीय है कि बगेन-देवराढ़ पथ जगदीशपुर के पास राष्ट्रीय राज्य मार्ग को जोड़ता है. इस पथ की लंबाई लगभग सात किलोमीटर से अधिक है.
इस पथ के निर्माण के लिए वित्तीय वर्ष 2006-07 में 1 करोड़ 87 लाख रुपये की राशि की स्वीकृति मिली थी. जिसके निर्माण में संवेदक द्वारा ग्रेड वन, टू और थ्री का काम कराया गया. किंतु इसका कालीकरण नहीं कराया जा सका. अब जब सात वर्ष बाद सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया तो सड़क पर उभरे गड्ढे में बिना अलकतरा के गिट्टी डाल कर भरा जा रहा था और इसमें कई खामियां बरती जा रही थी. जिसे देख कर ग्रामीणों में उबाल आ गया.
क्या कहते हैं ग्रामीण
मुखिया चंद्रशेखर सिंह कहते हैं किइस सड़क निर्माण में संवेदक द्वारा घटिया किस्म के सामग्री का उपयोग किया जा रहा था. सड़क निर्माण कीगुणवत्ता से किसी प्रकार की समझौता नहीं किया जायेगा.
राधा किशुन सिंह ने बताया कि यह पथ कई गांवों को जोड़ता है, जिसके सहारे इस क्षेत्र के लोगों का आवागमन होता है. संवेदक द्वारा सड़क निर्माण में लीपापोती की जा रही है.