Advertisement
खेत की जुताई कर रहे युवक को मारी गोली
इलाज के लिए जख्मी को अनुमंडल अस्पताल में किया गया भरती बक्सर/डुमरांव : कोरानसराय थाना क्षेत्र के कमरधनपुर बधार में सोमवार की रात खेत जुताई के दौरान हुई गोलीबारी में एक युवक के हाथ में गोली लगने से वह जख्मी हो गया. जख्मी युवक को इलाज के तत्काल अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने […]
इलाज के लिए जख्मी को अनुमंडल अस्पताल में किया गया भरती
बक्सर/डुमरांव : कोरानसराय थाना क्षेत्र के कमरधनपुर बधार में सोमवार की रात खेत जुताई के दौरान हुई गोलीबारी में एक युवक के हाथ में गोली लगने से वह जख्मी हो गया. जख्मी युवक को इलाज के तत्काल अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज किया. जख्मी युवक कमरधनपुर गांव निवासी राजेंद्र पासवान का पुत्र पिंटू पासवान बताया जाता है.
इस मामले में जख्मी युवक ने गांव के ही राजेंद्र यादव व पताली यादव के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले के अनुसंधान में जुट गयी है. घटना को लेकर बताया जाता है कि पिंटू पासवान अपने खेत में रात्रि पहर ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहा था. इसी दौरान दोनों लोग खेत के समीप पहुंचे और ट्रैक्टर पर गोलीबारी शुरू कर दी. गोली चलाने के बाद दोनों लोग अंधेरे का लाभ उठा कर भाग गये. वहीं, पिंटू के हाथ में गोली लगने से जख्मी होकर खेत में गिर पड़ा.
घटना की सूचना मिलते ही परिजन खेत पर पहुंचे और घटना की सूचना तत्काल कोरानसराय पुलिस को दी. थानाध्यक्ष श्रीमंत कुमार सुमन ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद है. हालांकि पुलिस इस मामले में अनुसंधान शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिंटू पासवान ने अंतरजातीय शादी की है, जिसका भी विवाद चल रहा है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement