Advertisement
कोर्ट स्थानांतरण को लेकर दोपहर बाद रहा नो वर्क
बक्सर, कोर्ट : डुमरांव में न्यायालय के स्थानांतरण को लेकर बक्सर व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता मंगलवार की दोपहर बाद से हड़ताल पर चले गये. इस संबंध में महासचिव गणोश ठाकुर ने कहा कि अधिवक्ता न्यायालय को डुमरांव में खोले जाने का विरोध नहीं कर रहे हैं, बल्कि आनन-फानन में बिना आधारभूत संरचना के न्यायालय के […]
बक्सर, कोर्ट : डुमरांव में न्यायालय के स्थानांतरण को लेकर बक्सर व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता मंगलवार की दोपहर बाद से हड़ताल पर चले गये. इस संबंध में महासचिव गणोश ठाकुर ने कहा कि अधिवक्ता न्यायालय को डुमरांव में खोले जाने का विरोध नहीं कर रहे हैं, बल्कि आनन-फानन में बिना आधारभूत संरचना के न्यायालय के स्थानांतरण का विरोध कर रहे हैं.
वहीं, सिविल मामलों के अधिवक्ता निर्मल कुमार मिश्र उर्फ संजय मिश्र ने कहा कि डुमरांव में न्यायालय की स्थापना न्याय संगत है, लेकिन अभी अधिवक्ताओं के बैठने की व्यवस्था एवं आधारभूत संरचना में भारी कमी है.
साथ ही हरियाणा फॉर्म के न्यायालय स्थल पूरी तरह असुरक्षित है. उन्होंने जब मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के बरामदे में मारपीट की घटना हो जाती है तथा न्यायालय परिसर में कैदी की हत्या की जाती है. ऐसे में सुनसान हरियाणा फॉर्म के इलाके में अभी स्थापित करना किसी भी लिहाज से सही नहीं दिख रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement