Advertisement
बीडीओ बच्चों के साथ खाएं मध्याह्न् भोजन
बक्सर : डीएम की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में समन्वयक समिति की बैठक हुई, जिसमें बिजली विभाग, लघु सिंचाई, भवन निर्माण, केंद्रीय कारा, उत्पाद, ग्रामीण विकास समेत अन्य विभागों के कार्यो की समीक्षा की गयी. जिलाधिकारी रमण कुमार ने बैठक में अधिकारियों को मुख्यालय में रहने और लोक संवेदना के कामों में रुचि लेने […]
बक्सर : डीएम की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में समन्वयक समिति की बैठक हुई, जिसमें बिजली विभाग, लघु सिंचाई, भवन निर्माण, केंद्रीय कारा, उत्पाद, ग्रामीण विकास समेत अन्य विभागों के कार्यो की समीक्षा की गयी.
जिलाधिकारी रमण कुमार ने बैठक में अधिकारियों को मुख्यालय में रहने और लोक संवेदना के कामों में रुचि लेने का अनुरोध किया और कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा लायी गयी समस्याओं का अविलंब निदान किया जाना चाहिए. बैठक में जन शिकायतों एवं अन्य विधान मंडल के प्रश्नों आदि की भी समीक्षा की गयी तथा वरीयता के आधार पर उनका निष्पादन करने पर जोर दिया.
जिलाधिकारी ने कहा कि बिजली की आपूर्ति की व्यवस्था ठीक नहीं है, जिसके लिए उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को सख्त हिदायतें दी. साथ ही सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे पेंशन, छात्रवृत्ति तथा राशन कूपन वितरण के कामों को प्राथमिकता के आधार पर करें.
सिविल सजर्न को पीएचसी और एपीएचसी में चिकित्सा सेवा को दुरुस्त करने की जिम्मेवारी दी गयी.पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रखंडों में जाकर बच्चों के साथ मध्याह्न् भोजन खाएं, ताकि भोजन की स्थिति का पता चल सके. बैठक में सभी बीडीओ, डीडीसी मोबिन अली अंसारी व एडीएम अजय कुमार शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement