Advertisement
कड़ी सुरक्षा के बीच हुई वोटिंग
विधान परिषद चुनाव : बारिश के कारण दो घंटों तक ठप रहा मतदान बक्सर टीम : बक्सर व डुमरांव अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में विधान परिषद का चुनाव छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था रही. सिमरी में वसंत ठाकुर नामक एक दलित वोटर […]
विधान परिषद चुनाव : बारिश के कारण दो घंटों तक ठप रहा मतदान
बक्सर टीम : बक्सर व डुमरांव अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में विधान परिषद का चुनाव छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था रही.
सिमरी में वसंत ठाकुर नामक एक दलित वोटर व चौकीदार के साथ मारपीट व सरकारी कामकाज में बाधा डालने का एक मामला दर्ज किया, जिसमें एक की गिरफ्तारी भी की गयी. चौंगाई में निरक्षर चार वोटरों के द्वारा मतदान की प्रक्रिया को लेकर साथ में एक साक्षर को लाने के कारण वोट देने से रोका गया.
लेकिन, बाद में जिलाधिकारी की पहल के बाद पीठासीन पदाधिकारी की देख-रेख में मतदान कराया जा सका. बक्सर सांसद अश्विनी चौबे ने बक्सर में अपना मतदान किया. वहीं, जदयू के सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह व अली अनवर में डुमरांव में अपने वोट डाले.
मतदान के दौरान लगातार दो घंटे हुई बारिश से मतदान मे बाधा पहुंचा. बारिश को लेकर मतदाता बूथों पर नहीं पहुंच पाय़े ऐसी स्थिति में उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों के बीच बेचैनी बनी रही़
बारिश खत्म होने के बाद मतदाताओं की भीड़ बूथों पर डटी रही़ सिमरी प्रखंड में एक मतदाता अपने वाहन के साथ बूथ तक जाना चाहते थे, जिसके कारण विवाद हुआ. इस संबंध में सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने विरोध जताया जिसके बाद वोटर को बूथ तक जाने का पैदल निर्देश दिया गया. वहीं इटाढ़ी में वोट नहीं दिये जाने की शिकायत की गयी थी. जिसके बाद वहां तैनात प्रशासनिक अधिकारियों ने विवाद सलटा लिया.
बक्सर प्रखंड कार्यालय में सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने अपना वोट डाला जबकि डुमरांव में राज्यसभा सदस्य वशिष्ठ नारायण सिंह और अली अनवर ने वोट डाले. बक्सर प्रखंड में वोट डालने गये जिला परिषद सदस्य डॉ मनोज कुमार यादव का वोटर लिस्ट में नाम नहीं मिला, जिसके कारण वे वोट नहीं डाल सके.
उन्होंने इसकी शिकायत जिलाधिकारी और पीठासीन पदाधिकारी दोनों से की. एमएलसी चुनाव में महिला मतदाताओं का रूझान अधिक रहा, जबकि पुरुष मतदाता छिटपुट पहुंचते रह़े डुमरांव प्रखंड मुख्यालय पर अपराह्न् 10 बजे तक मात्र 10 फीसदी मतदान हुआ था़ लेकिन जैसे-जैसे दिन ढलता गया. मतदान की रफ्तार बढ़ती गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement