Advertisement
ट्रक से कुचल एक की मौत
राजपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के खीरी गांव के रहनेवाले मुख्तार इदरीश के 25 वर्षीय बड़े बेटे बेताब इदरीश की मौत ट्रक की चपेट में आने से हो गयी, जबकि दूसरा 12 वर्षीय पुत्र आसिफ इदरीश गंभीर रूप से घायल हो गया़ खीरी पंचायत की मुखिया अंजनी देवी ने बताया कि मुख्तार का बड़ा लड़का […]
राजपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के खीरी गांव के रहनेवाले मुख्तार इदरीश के 25 वर्षीय बड़े बेटे बेताब इदरीश की मौत ट्रक की चपेट में आने से हो गयी, जबकि दूसरा 12 वर्षीय पुत्र आसिफ इदरीश गंभीर रूप से घायल हो गया़ खीरी पंचायत की मुखिया अंजनी देवी ने बताया कि मुख्तार का बड़ा लड़का बेताब दुबई में रह कर प्राइवेट कंपनी में काम करता था, जिससे परिवार का भरण-पोषण होता था. बेताब रमजान के महीने में एक वर्ष बाद अपने पूरे परिवार के साथ ईद की खुशियां मनाने गांव आया था, ज़बकि दूसरा छोटा लड़का किसी मदरसे में रह कर पढ़ाई करता है.
घटना की खबर मिलते ही खीरी गांव में मृतक के परिजनों के बीच मातम छाया हुआ है . घटना की सूचना मिलते ही परिजनों से मिलने गये सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेद्र सिंह और मुखिया अंजनी देवी ने सरकार से सहायता राशि की मांग की है़
जामुन के पेड़ से गिर कर गयी जान
राजपुर : देवढ़ियां पंचायत के मुखिया सुनैना देवी के पति संजय राम के चाचा ललन राम के पेड़ से गिरने से मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार मनोहरपुर डाकबंगला के पास सोमवार को दोपहर में 50 वर्षीय ललन राम जामुन के पेड़ पर चढ़ कर जामुन तोड़ रहे थे, इसी बीच जामुन की टहनी टूट गयी और वे जमीन पर गिर पडे
जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए बक्सर ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. उनकी मौत इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement