Advertisement
इंजन में आयी खराबी, ट्रेन हुई रद्द
बक्सर : बक्सर-मुगलसराय रेलखंड के दरौली स्टेशन पर 63264 डाउन पैसेंजर ट्रेन का अचानक इंजन फेल हो गया, जिससे दो घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा. इंजन में आयी खराबी को दूर करने के लिए रेलवे के इंजीनियरों ने बहुत प्रयास किया, लेकिन इंजन को दुरुस्त नहीं किया जा सका.रेलवे के अधिकारियों ने ट्रेन को […]
बक्सर : बक्सर-मुगलसराय रेलखंड के दरौली स्टेशन पर 63264 डाउन पैसेंजर ट्रेन का अचानक इंजन फेल हो गया, जिससे दो घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा. इंजन में आयी खराबी को दूर करने के लिए रेलवे के इंजीनियरों ने बहुत प्रयास किया, लेकिन इंजन को दुरुस्त नहीं किया जा सका.रेलवे के अधिकारियों ने ट्रेन को कैंसिल करने का निर्णय लिया.
इस दौरान यात्रियों में विभाग के प्रति काफी रोष दिखा. सूत्रों के मुताबिक 63264 डाउन पैसेंजर ट्रेनमुगलसराय से खुल कर बक्सर की ओर आ रही थी. दरौली स्टेशन के समीप ट्रेन के आते ही अचानक इंजन में खराबी आ गयी और ट्रेन रूक गयी. ट्रेन में सवार यात्री उतर कर ट्रेन के रूकने का कारण पता लगाये. ड्राइवर ने तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद इंजीनियर मौके पर पहुंचे, लेकिन दो घंटे के प्रयास के बाद ट्रेन को रद्द कर दिया गया. इस दौरान बक्सर की ओर आनेवाले यात्री अन्य ट्रेनों के माध्यम से अपने गंतव्य तक पहुंचे. दो घंटे के दौरान गरमी से यात्रियों की हालत खराब हो गयी.
तीन गाड़ियां हुई रद
13132 डाउन आनंद बिहार कोलकाता एक्सप्रेस, 2296 संघमित्र एक्सप्रेस, 2150 पटना-पूणो एक्सप्रेस रद्द रही जिसके कारण बड़ी संख्या में लोगों ने टिकट वापस कराये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement