Advertisement
अब तक पांच शिक्षकों ने दिया इस्तीफा
बक्सर : राज्य भर में हाइकोर्ट के निर्देशों के बाद फर्जी शिक्षकों के इस्तीफे को लेकर हलचल मची है और फर्जी शिक्षकों का इस्तीफा लगातार पूरे बिहार में चल रहा है. बक्सर जिले में अब तक पांच शिक्षकों ने इस्तीफा दिया है, जिसमें से चार शिक्षक मध्य विद्यालय के और एक शिक्षक प्लस टू के […]
बक्सर : राज्य भर में हाइकोर्ट के निर्देशों के बाद फर्जी शिक्षकों के इस्तीफे को लेकर हलचल मची है और फर्जी शिक्षकों का इस्तीफा लगातार पूरे बिहार में चल रहा है. बक्सर जिले में अब तक पांच शिक्षकों ने इस्तीफा दिया है, जिसमें से चार शिक्षक मध्य विद्यालय के और एक शिक्षक प्लस टू के हैं. इन शिक्षकों के इस्तीफे में व्यक्तिगत कारण दर्शाये गये हैं. हालांकि बक्सर जिला शिक्षा विभाग इन पांचों शिक्षकों के इस्तीफे की रिपोर्ट राज्य मुख्यालय को भेज दिया है.
नौ जुलाई तक सभी प्रखंडों में हाइकोर्ट के निर्देशानुसार इस्तीफा देने का निर्देश है, जिसके बाद शिक्षकों को माफी दी जायेगी. इस तिथि के बाद इस्तीफा देनेवालों के साथ कोई सहानुभूति नहीं होगी और नियम संगत कार्रवाई की जायेगी. बक्सर जिले में इन पांच शिक्षकों के अलावे कई और शिक्षकों के इस्तीफे आने की संभावना है और विभागीय अधिकारियों को आशा है कि कई और इस्तीफे अंतिम समय में जिला मुख्यालय को प्राप्त होंगे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमरी में दो और इटाढ़ी प्रखंड में दो शिक्षकों का इस्तीफा अब तक विभाग को मिल पाया है. शिक्षकों की प्रखंड स्तरीय मासिक गोष्ठी में नौ जुलाई तक इस्तीफा देने को कहा गया था, जिसके बाद कन्या प्राथमिक विद्यालय दुल्लहपुर की रश्मि कुमारी व प्राथमिक विद्यालय दक्षिणी भाग दुल्लहपुर के घनश्याम यादव ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
इटाढ़ी प्रखंड में मध्य विद्यालय सोहती के राजकुमार और मध्य विद्यालय भितिहरा के सरोज प्रसाद ने इस्तीफा दिया है. जबकि चौगाईं प्रखंड की विज्ञान शिक्षिका रीना कुमारी ने इस्तीफा दिया है. सूत्र बताते हैं कि सिमरी में इस्तीफा देनेवाले दोनों शिक्षक अन्य कारणों से इस्तीफा देकर अलग हुए हैं.जबकि इटाढ़ी में इस्तीफा देनेवाले राजकुमार के बारे में बताया जाता है कि हकीमपुर उच्च विद्यालय में नियुक्ति के बाद उन्होंने मध्य विद्यालय में शिक्षक का पद छोड़ा है. वहीं, सरोज प्रसाद के बारे में बताया जाता है कि उन्हें उत्तरप्रदेश में शिक्षक की नियमित नौकरी मिल गयी है, जिसके कारण उन्होंने त्याग पत्र दिया है.
जबकि प्लस टू चौगाईं स्कूल से इस्तीफा देनेवाली रीना कुमारी ने विद्यालय में योगदान करते ही छोड़ दिया. क्योंकि वह विद्यालय शहर से काफी दूर था और शिक्षिका रीना कुमारी का घर वार आरा में है.
फर्जी प्रमाणपत्रों पर नियुक्त शिक्षकों को इस्तेफा देने के लिए प्रेरित किया जायेगा : विभाग के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाइकोर्ट द्वारा दिये गये नौ जुलाई के डेट लाइन आते-आते जिले में कई और इस्तीफे मिल सकते हैं.
हालांकि विभाग के अधिकारी इसके लिए जागरूकता और छह जुलाई को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की बैठक बुला कर इस दिशा में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करनेवाले हैं. अधिकारियों का कहना है कि सभी स्कूलों में नोटिस चिपका कर फर्जी प्रमाणपत्रों पर नियुक्त शिक्षकों को इस्तीफा देने के लिए प्रेरित किया जायेगा, ताकि न्यायालय के छूट का लाभ शिक्षकों को मिल सके. शिक्षकों का कहना है कि इस्तीफा देने की प्रक्रिया पुरानी है और अच्छी नौकरियों के बाद हर तबके के लोग इस्तीफा देते रहते हैं.
पंचायतों से भी नहीं मिला है पूरा ब्योरा : विभागीय सूत्रों ने बताया कि प्रखंडों में भी पंचायतों से ब्योरे नहीं मिले हैं. ब्रह्मपुर प्रखंड में अब तक 18 पंचायतों में सिर्फ आठ पंचायत, पोखरहा, बैरिया, दक्षिणी नैनीजोर, उत्तरी नैनीजोर, कैथी, ब्रह्मपुर, काट एवं गायघाट से ब्योरे प्राप्त हो चुके हैं. जबकि अन्य 10 पंचायतों को बार-बार निर्देश के बाद भी नियोजन संबंधी जानकारी उपलब्ध नहीं करायी जा रही है. इसी तरह चौसा प्रखंड में कोई त्याग पत्र नहीं मिला है.
जबकि सभी पंचायतों के अधिकारियों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जानकारियां दे दी हैं. कई और प्रखंडों में अब तक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को पूरी जानकारी नहीं मिल पायी है और काम ढीलाढाला चल रहा है.
पहले भी होते रहे हैं इस्तीफे : शिक्षक नियोजन, जो वर्ष 2006 से 2015 के बीच हुए उसमें निगरानी की जांच शुरू होने से पहले भी इस्तीफों का सिलसिला जारी था. जानकारी के हिसाब से उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में 41 शिक्षकों ने, माध्यमिक विद्यालयों में 331 शिक्षकों ने और पुस्तकालयाध्यक्षों में 33 लोगों ने इस्तीफे पहले भी दिये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement