23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जबरन चंदे पर होगी कार्रवाई

संवाददाता, बक्सर दुर्गापूजा में विधि व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त रखने के उद्देश्य से मंगलवार को जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल और आरक्षी अधीक्षक बाबूराम की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में पूजा के दौरान होने वाली घटनाओं के मद्देनजर विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में […]

संवाददाता, बक्सर

दुर्गापूजा में विधि व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त रखने के उद्देश्य से मंगलवार को जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल और आरक्षी अधीक्षक बाबूराम की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में पूजा के दौरान होने वाली घटनाओं के मद्देनजर विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में पूजा के पहले लाइसेंसी हथियारों का भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही 46 पंडालों को संवेदनशील माना गया है. इसके संबंध में वरीय उपसमाहर्ता से अद्यतन स्थिति की जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है. बैठक में जबरन चंदा वसूली के खिलाफ कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में पूजा पंडालों में मजिस्ट्रेट के साथ सशस्त्र बलों की ड्यूटी लगाने का भी निर्देश दिया गया. पूजा के दौरान आरक्षी अधीक्षक स्वयं पंडालों की चौकसी करेंगे. इस अवसर पर दोनों अनुमंडल के एसडीओ, बीडीओ और पूजा समिति के सदस्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें