Advertisement
ट्रेनों में चेकिंग, 61 लोग धराये
बक्सर : बक्सर स्टेशन परिसर में मजिस्ट्रेट निरीक्षण के तहत विभिन्न घटनाओं और धाराओं में लगभग 61 यात्री पकड़े गये. बिना टिकट यात्र कर रहे 21 यात्री पकड़े गये. इनमें से 16 यात्रियों से दूरी के हिसाब से धारा 137 के तहत जुर्माना वसूला गया, पांच को जेल भेजा गया, दो को अनाधिकार भ्रमण में […]
बक्सर : बक्सर स्टेशन परिसर में मजिस्ट्रेट निरीक्षण के तहत विभिन्न घटनाओं और धाराओं में लगभग 61 यात्री पकड़े गये. बिना टिकट यात्र कर रहे 21 यात्री पकड़े गये.
इनमें से 16 यात्रियों से दूरी के हिसाब से धारा 137 के तहत जुर्माना वसूला गया, पांच को जेल भेजा गया, दो को अनाधिकार भ्रमण में धारा 137 के तहत हाजत भेजा गया, 11 यात्रियों को पायदान पर यात्र के जुर्म में धारा 156 के तहत 500 रुपये प्रति व्यक्ति जुर्माना वसूला गया तथा 27 यात्रियों में 26 से धारा 162 के तहत 500 रुपये प्रति व्यक्ति वसूल किया गया और एक को जेल भेजा गया. आज हुए मजिस्ट्रेट निरीक्षण से रेल राजस्व में लगभग 27 हजार रुपये गये.
रेलवे कानून को तोड़ने के जुर्म में दो गिरफ्तार, जेल
सोमवार को जीआरपी पुलिस ने रेलवे प्लेटफॉर्म से दो व्यक्ति को रेलवे कानून के उल्लंघन करने के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को मद्देनजर प्लेटफॉर्म पर बिना टिकट लिये घूमनेवालों को गिरफ्तार किया जा रहा है. सोमवार को दो लोगों को बिना टिकट के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement