Advertisement
श्रमजीवी एक्सप्रेस से कट कर दो भैंसें मरीं, आधा घंटा तक खड़ी रही ट्रेन
बक्सर : स्थानीय रेलवे स्टेशन के बक्सर होम के समीप पटना की ओर से आ रही 12391 अप श्रमजीवी एक्सप्रेस से अचानक दो भैंसें टकरा गयीं. टक्कर में दोनों भैंसों की मौत ट्रेन से कट कर हो गयी. इस घटना के कारण श्रमजीवी एक्सप्रेस अप लाइन पर लगभग आधा घंटा तक खड़ी रही. इस दौरान […]
बक्सर : स्थानीय रेलवे स्टेशन के बक्सर होम के समीप पटना की ओर से आ रही 12391 अप श्रमजीवी एक्सप्रेस से अचानक दो भैंसें टकरा गयीं. टक्कर में दोनों भैंसों की मौत ट्रेन से कट कर हो गयी.
इस घटना के कारण श्रमजीवी एक्सप्रेस अप लाइन पर लगभग आधा घंटा तक खड़ी रही. इस दौरान कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर फंसी रही. सूत्रों के मुताबिक श्रमजीवी एक्सप्रेस डुमरांव स्टेशन से खुल कर बक्सर की ओर आ रही थी. ट्रेन अपनी रफ्तार के साथ चल रही थी, तभी बक्सर स्टेशन होम के समीप कुछ भैंसें चर रही थीं, जिसमें दो भैंसें ट्रैक पर खड़ी हो गयीं. ट्रेन के ड्राइवर ने हॉर्न बजायी, लेकिन भैंसें नहीं हटी.
गाड़ी रफ्तार में थी. ड्राइवर ने गाड़ी में ब्रेक लगाया, लेकिन दोनों भैंसें टकरा गयीं. टक्कर में दोनों भैंसों की मौत हो गयी.भैंस के कटने कारण ट्रेन को आधा घंटा तक रोका गया, ताकि मांस के लोथड़े को इंजन से हटाया जा सके. आधा घंटा के बाद ट्रेन को बक्सर की ओर बढ़ाया गया.
ट्रैक पर फंसी वैन, टल गया बड़ा हादसा : बक्सर. दिलदार नगर-ताड़ी घाट रेलखंड के कैंट स्टेशन के समीप ट्रेन व पिकअप वैन में टक्कर होते-होते बच गया. ट्रेन के ड्राइवर की सूझबूझ के कारण एक बड़ा हादसा होने से बच सका.
सूत्रों के मुताबिक एक पिकअप वैन ताड़ी घाट के रेलवे मार्ग के ट्रैक पर आकर रूक गयी. ठीक उसी समय दिलदार नगर जंकशन से खुल कर पिकअप वैन की ओर पैसेंजर ट्रेन आ रही थी. दूर से ट्रैक पर खड़ी पिकअप वैन को देख ट्रेन ड्राइवर ने हॉर्न बजाया, लेकिन पिकअप वैन नहीं हटी.
स्थिति को भांपते हुए ड्राइवर ने ट्रेन में ब्रेक लगाया और ट्रेन को पिकअप वैन के टक्कर से बचाया. इस घटना के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली. इसकी सूचना दिलदार नगर जीआरपी को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गये और पिकअप ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement