Advertisement
होटल में घंटों कैद रहे भाजपा सांसद
अश्विनी चौबे के बयान पर आक्रोशित कांग्रेसियों ने माफी नहीं मांगने पर किया हंगामा मैंने किसी का नाम लेकर कुछ नहीं कहा, माफी भी नहीं मांगूंगा बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने स्पष्ट रूप से कहा कि उन्होंने नवादा के कार्यकर्ता सम्मेलन में किसी का नाम नहीं लिया और न ही किसी के बारे […]
अश्विनी चौबे के बयान पर आक्रोशित कांग्रेसियों ने माफी नहीं मांगने पर किया हंगामा
मैंने किसी का नाम लेकर कुछ नहीं कहा, माफी भी नहीं मांगूंगा
बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने स्पष्ट रूप से कहा कि उन्होंने नवादा के कार्यकर्ता सम्मेलन में किसी का नाम नहीं लिया और न ही किसी के बारे में ओछी टिप्पणी ही की. इसलिए मैं कभी माफी नहीं मागूंगा.
मैंने जिंदगी में भी कभी माफी नहीं मांगी है. एक बातचीत में सांसद ने कहा कि सोनिया गांधी को नहीं तो उन्होंने पूतना कहा है और न ही लालू-नीतीश का नाम लिया. ऐसे लोगों का नाम लेना भी नहीं चाहता. हां आसूरी प्रवृत्ति, दुराचार के खिलाफ मैंने जरूर कहा है. सत्ता में जो भी रहते हैं, उन्हें भ्रष्टाचारी नहीं होना चाहिए. अहिंसा का पुजारी रहना चाहिए. मैंने ऐसी कोई टिप्पणी नहीं कि जिससे किसी को आहत पहुंचे.सांसद ने कहा कि बक्सर विधानसभा सीट के लिए जो शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन हुआ. वह कष्टदायक है.
जनप्रतिनिधियों को जागरूक रहना चाहिए. पर भारतीय जनता पार्टी एक बड़ा परिवार है और समय आने पर ही टिकट के मुद्दे पर अपना फैसला लेगी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र भाई मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पूरे देश में भ्रष्टाचार घटा है और आमजन को राहत मिली है. नरेंद्र मोदी पिछड़ा और गरीब परिवार का बेटा है. इसलिए बड़े राजनीतिज्ञों को यह बात पच नहीं रही है.
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की दूरदर्शिता का परिणाम है कि दो सौ में से 33 कोयला खाद्यान्नों को मुनाफा मिला है. जबकि इन खाद्यान्नों से 1.86 लाख करोड़ रुपये का नुकसान पूर्ववर्ती सरकार में दर्ज हुआ था. उन्होंने कहा कि मेडिकल पढ़नेवाली एक मंत्री की बेटी की डिग्री फर्जी है और यह जांच में खुलासा हो जायेगा. राजनीति किसी की बपौती नहीं है जनप्रतिनिधियों को जागरूक रहना चाहिए.
बक्सर : नवादा में भारतीय जनता पार्टी के रजाैली विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे के बयान ने राजनीति हलकों में भूचाल ला दिया है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बक्सर के सांसद के खिलाफ विश्वामित्र होटल के सामने जम कर नारेबाजी की और गेट पर धरना देकर बैठ गये.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दल सुबह से नारेबाजी करने में जुट गया और मांग कि की जब तक सांसद माफी नहीं मांगते, उन्हें निकलने नहीं दिया जायेगा.
ज्ञात हो कि नवादा के सम्मेलन में सांसद ने सोनिया गांधी को इटली की गुड़िया और जहर की पुड़िया कहा था और उनकी तुलना पूतना से की थी. इस बयान को लेकर कांग्रेस के नेता डॉ सत्येंद्र ओझा और डॉ मनोज पांडेय के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने नारेबाजी की और विरोध जताया. बक्सर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने इसी होटल में रात्रि विश्रम के लिए ठहरे थे.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध को देखते हुए पहले से ही होटल के सामने और होटल के आसपास सुरक्षा बलों की कड़ी व्यवस्था की गयी थी.जब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू की, तो भाजपा के सारे कार्यकर्ता होटल के अंदर चले गये और कोई विरोध नहीं जताया.
कांग्रेस के कार्यकर्ता सुबह से शाम तक सांसद से माफी मंगवाने के लिए अड़े रहे, लेकिन सांसद ने कोई माफी नहीं मांगी. मौके पर बक्सर एसडीओ गौतम कुमार, बक्सर डीएसपी सुनील कुमार, नगर थाना प्रभारी राज बिंदु प्रसाद समेत दर्जनों पुलिस बल विधि व्यवस्था को बनाये रखने में लगे थे. बाद में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने होटल के सामने सांसद अश्विनी कुमार चौबे का पुतला भी जलाया. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में युवा कांग्रेस के विमलेश पाठक, अजय ओझा, विमलेश चौधरी, कमलेश पाल आदि शामिल थे.
कांग्रेस ने पार्टी कार्यालय से निकाला अरथी जुलूस : सांसद के बयान के विरोध में कांग्रेस कार्यालय से पुलिस चौकी तक अरथी जुलूस निकाला गया और बाद में उनका पुतला फूंक कर उनसे माफी मांगने की अपील की गयी. अरथी जुलूस का नेतृत्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने किया. कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, हरिशंकर त्रिवेदी, बजरंगी मिश्र, राहुल आनंद, अनिमेष हर्षवर्धन, साधना पांडेय, हरेंद्र शुक्ला आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement