30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए 9694 ने भरा फॉर्म

बक्सर/चौसा/राजपुर/चक्की : बक्सर जिले में बनाये गये 1110 बूथों पर मतदाता पुनरीक्षण का काम युद्ध स्तर पर किया गया, जिसमें 108 सेक्टर पदाधिकारियों की देखरेख में शिक्षकों, आंगनबाड़ी सेविका आदि ने कार्य किया. इस कार्य में नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र छह 9694 मतदाताओं ने जमा किया. जबकि नाम हटवाने के लिए प्रपत्र सात भर […]

बक्सर/चौसा/राजपुर/चक्की : बक्सर जिले में बनाये गये 1110 बूथों पर मतदाता पुनरीक्षण का काम युद्ध स्तर पर किया गया, जिसमें 108 सेक्टर पदाधिकारियों की देखरेख में शिक्षकों, आंगनबाड़ी सेविका आदि ने कार्य किया. इस कार्य में नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र छह 9694 मतदाताओं ने जमा किया.
जबकि नाम हटवाने के लिए प्रपत्र सात भर कर 3297 लोगों ने अपना आवेदन दिया. इसी तरह नाम में संशोधन करने के लिए प्रपत्र आठ भर कर 2279 मतदाताओं ने और एक ही विधानसभा में बूथों को बदलने के लिए प्रपत्र आठ क भर कर 280 लोगों ने फॉर्म जमा किया.
उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले दिनों शिक्षकों की हड़ताल के कारण यह काम बाधित हो गया था, मगर इस बार काफी उत्साह के साथ मतदाताओं ने भागीदारी निभायी. बूथों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 438 आधार संख्या, 53 हजार 526 लोगों ने मोबाइल संख्या और 96 लोगों ने इ-मेल जोड़ने के लिए बूथों पर सूचनाएं दर्ज करायी हैं. चौसा प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर मतदाता पुनरीक्षण कार्य के तहत रविवार को विशेष कैंप लगाया गया.
विशेष कैंप में बीएलओ द्वारा 1 जनवरी 2015 को 18 वर्ष पूरा करनेवालों का मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए प्रपत्र 6 समेत प्रपत्र 7, 8 व 8(क) भरवाया गया. बीडीओ अरविंद कुमार सिंह ने बताया मतदाता पुनरीक्षण के उक्त विशेष कैंप की मॉनेटरिंग के लिए कुल आठ सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये थे. इसी तरह राजपुर, चक्की प्रखंडों में मतदाताओं से फॉर्म जमा करावाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें