35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन से कट कर दुकानदार की मौत

संजय बीमार ससुर को देखने जा रहा था आरा, मौत की खबर से गांव में मातम डुमरांव : दानापुर-बक्सर रेलखंड स्थित डुमरांव रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को मगध एक्सप्रेस ट्रेन से गिर कर युवा दुकानदार की मौत हो गयी. मृतक नगर के सोनारपट्टी स्थित पकड़ी मुहल्ला निवासी स्वर्गीय जगदीश प्रसाद के 24 वर्षीय पुत्र संजय […]

संजय बीमार ससुर को देखने जा रहा था आरा, मौत की खबर से गांव में मातम
डुमरांव : दानापुर-बक्सर रेलखंड स्थित डुमरांव रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को मगध एक्सप्रेस ट्रेन से गिर कर युवा दुकानदार की मौत हो गयी. मृतक नगर के सोनारपट्टी स्थित पकड़ी मुहल्ला निवासी स्वर्गीय जगदीश प्रसाद के 24 वर्षीय पुत्र संजय कुमार बताया जाता है.
मृतक आरा शिवगंज मुहल्ले में अपने बीमार ससुर के हालचाल लेने के लिए जा रहा था. हादसे के बाद रेलवे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बक्सर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना को लेकर बताया जाता है कि चौक रोड में पान की दुकान चलानेवाला संजय अपने ससुराल आरा के लिए घर से निकला था. डुमरांव रेलवे स्टेशन पर मगध एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के दौरान पैर फिसल गया और ट्रेन की नीचे गिर पड़ा. इस दौरान ट्रेन की गति तेज होने से संजय के दोनों पैर शरीर से अलग हो गये और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
घटना की खबर मिलते ही परिजन व मुहल्ले के लोग तत्काल स्टेशन पहुंचे तब तक संजय दमतोड़ चुका था. इस घटना के बाद मुहल्ले व मृतक के घर मायूसी छायी है.
दहाड़ मारकर रो पड़ी पत्नी : मौत की खबर पाकर सुनीता देवी दहाड़ मारकर रो पड़ी. डेढ़ माह के बच्चे को आंचल में छिपाये सुनीता बार-बार बेहोश होकर जमीन पर गिर रही थी. मृतक का दो वर्ष पूर्व नवंबर 2013 में शादी हुई थी.
पत्नी को क्या पता था कि सात जन्मों तक साथ रहने का वादा निभानेवाले पति कुछ ही दिन के बाद साथ छोड़ देंगे.मां की आंचल से दूर बेटा : मां शिवकुमारी देवी पति के मौत के बाद बच्चों पर आश्रित रहती थीं. कमाऊ बेटे की मौत की खबर पाकर आंखों से आंसू नहीं निकल रहे थे. वह बार-बार बेटे के गम में बेहोश हो जाती थीं. मुहल्ले के लोगों ने परिजनों को ढाढ़स बंध रहे थे.
शहर का चर्चित दुकानदार था मृतक : मृतक संजय कुमार पान की दुकान चला कर शहर में चर्चित हो गया था. देर रात तक संजय की दुकान पर पान के शौकिनों की भीड़ लगी रहती थी. दूर-दराज से भी लोग पान खाने पहुंचते थे. मुहल्ले के लोग बताते हैं कि संजय कुमार कुशल व्यवहार व मेहनती लड़का था.
गरीब परिवार में पैदा हुए संजय कम उम्र में ही अधिकांश लोगों का चहेता बन गया था. अपने चार भाइयों में वह छोटा था.
अगलगी की घटना में दो दिन पूर्व बच्ची हुई थी जख्मी : दो दिन पूर्व बुधवार को मृतक संजय कुमार के भाई अनिल कुमार की 12 वर्षीय बच्ची खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर में रिसाव होने से झुलस गयी थी. अभी दहशत से परिवार उबरा भी नहीं था कि शुक्रवार को मगध एक्सप्रेस की चपेट में आने बच्ची के चाचा संजय की मौत हो गयी. बच्ची का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें