Advertisement
स्थायी करने की मांग को लेकर शुरू हुआ आंदोलन, अस्पताल में परेशान दिखे मरीज
बक्सर : जिले के स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर नियुक्त कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं पूर्णतया चरमरा गयी है. जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में कुल 240 संविदाकर्मी विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हैं. गुरुवार से अपनी कई मांगों को लेकर लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिये हैं. कर्मियों की […]
बक्सर : जिले के स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर नियुक्त कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं पूर्णतया चरमरा गयी है. जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में कुल 240 संविदाकर्मी विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हैं. गुरुवार से अपनी कई मांगों को लेकर लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिये हैं. कर्मियों की इस हड़ताल से मरीजों में उहापोह की स्थिति बनी हुई है.
हड़ताल का असर सदर अस्पताल में स्पष्ट दिखा. मुख्य गेट पर इक्ट्ठा होकर संविदा पर बहाल कर्मी सरकार के विरोध में नारे लगा रहे थे. उनका कहना था कि जब तक उन्हें नियमित नहीं किया जायेगा. तब तक हड़ताल जारी रहेगा.
रजिस्ट्रेशन कराने में मरीजों को हुई परेशानी : मरीजों का रजिस्ट्रेशन पुरजा ऑनलाइन की जगह नियमित कर्मियों द्वारा ऑफलाइन तरीके से काटा गया, जिसके कारण काउंटर पर भीड़ रही.
रसीद कटाने में एक मरीज को काफी वक्त लग जाता था. फिर भी कार्यरत कर्मी जैसे-तैसे कार्य किये और मरीजों को चिकित्सकों ने देखा. दवा काउंटर पर भी हड़ताल पर गये कर्मियों से परेशानी हुई. नियमित कर्मचारी ही दवा बांटते नजर आये. यहां भी कर्मी व मरीज परेशान दिखे.
विभाग में नियमित कर्मियों की संख्या है कम : संविदा पर बहाल कर्मियों के हड़ताल पर जाने से जिले के स्वास्थ्य विभाग के अभी 70 प्रतिशत कार्य बाधित है. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग में नियमित कर्मियों की संख्या काफी कम है, जिसके कारण विभाग का सारा कार्य इन संविदा कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से ठप हो गया है.
सदर अस्पताल में यहां हुई परेशानी : संविदा कर्मियों की हड़ताल के वजह से पारा मेडिकल सेवायें, दवा वितरण केंद्र, मातृत्व लाभ के चेक समेत अन्य कार्य बाधित रहा. इस संबंध में डीपीएम धनंजय शर्मा ने बतलाया किया जब तक सरकार हमें नियमित नहीं करती एवं वेतनमान नहीं देती, तब तक हड़ताल जारी रहेगा.
नहीं मिला मातृत्व लाभ : मातृत्व लाभ के तहत चेक लेने के लिए कई महिलाएं सदर अस्पताल में पहुंची हुई थीं, लेकिन उन्हें खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. वहीं, परिवार परामर्श केंद्र भी बंद रहा, जिससे महिलाओं को परिवार नियोजन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली.
प्रसव वार्ड में भी नियमित नर्स के सहारे ही था. सदर अस्पताल की पूरी व्यवस्था चरमरा गयी थी. कई मरीज जब हड़ताल की खबर मिली, तो वे बाहर से ही निजी अस्पतालों की ओर रुख कर लिये. इन डोर में रहनेवाले मरीजों को नियमित कर्मचारियों ने ही देखा.
संविदा पर कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर, कार्य बाधित : डुमरांव. संविदा पर बहाल अस्पताल में विभिन्न पदों पर कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से प्रखंड के कई उपस्वास्थ्य केंद्रों में कार्य बाधित हो गया.
संविदा पर बहाल स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल के कारण दवा वितरण, रजिस्ट्रेशन, टीकाकरण सहित कई कार्य बाधित हुए. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभार में रहे डॉ चंद्रमणि विमल ने बताया कि संविदा पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल से अचानक अस्पताल में सारा कार्य अस्त-व्यस्त हो गया. उन्होंने बताया कि उपस्वास्थ्य केंद्र पर संविदा पर बहाल एएनएम के हड़ताल पर चले जाने के चलते कार्य बाधित न हो, इसके लिए नियमित एएनएम को भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement