आठ जून तक फैसला न होने पर नौ जून को सपरिवार घेराव प्रदर्शन करने का फैसला
बक्सर : बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के जवानों ने नगर विधायक डॉ सुखदा पांडेय और राजपुर विधायक संतोष कुमार निराला का घेराव कर अपनी मांगों को समर्थन की गुहार लगायी और कहा कि 15 मई से गृहरक्षकों के चल रहे आंदोलन के बावजूद सरकार की ओर से कोई समुचित कार्रवाई नहीं हुई है.
गृहरक्षकों ने कहा कि अगर सरकार ऐसे ही सोयी रही और 8 जून तक कोई फैसला नहीं हुआ, तो गृहरक्षक परिवार के साथ नौ जून को राजधानी पटना में घेराव करेंगे.
गृहरक्षकों ने जनप्रतिनिधियों से सरकार तक बात पहुंचाने की अपील की और कहा कि सरकार उदासीन बनी हुई है. बाजार समिति स्थित राजपुर विधायक के कार्यालय का गृहरक्षकों ने घेराव किया और अपनी मांगें सरकार तक पहुंचाने का अनुरोध किया. गृहरक्षकों ने कहा कि उनके काम का भुगतान ठीक से नहीं होता और न ही उनके आश्रितों के लिए सरकार कुछ सोच रही है.
गृहरक्षकों ने कर्तव्य भत्ता को तीन सौ रुपये से बढ़ा कर पांच सौ रुपये करने और सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 60 वर्ष करने, सेवानिवृत्ति के बाद एक मुश्त तीन लाख रुपये भुगतान देने आदि प्रमुख मांगों में है. घेराव के क्रम में नगर विधायक डॉ सुखदा पांडेय ने गृहरक्षकों को आश्वासन दिया कि अगर उनकी सरकार बनती है, तो निश्चित रूप से उनकी मांगे भाजपा सरकार पूरी करेगी.