Advertisement
हत्या के अभियुक्तों ने कोर्ट में किया समर्पण
बक्सर (कोर्ट) : गत दिनों किये गये दो हत्याकांड के अभियुक्तों ने गुरुवार को न्यायालय में समर्पण कर दिया. बताया जाता है कि उक्त कांड के नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा दिन रात छापामारी की जा रही थी. इसके चलते मजबूरन अभियुक्तों को समर्पण करना पड़ा. नावानगर थाना कांड संख्या 98/2015 के […]
बक्सर (कोर्ट) : गत दिनों किये गये दो हत्याकांड के अभियुक्तों ने गुरुवार को न्यायालय में समर्पण कर दिया. बताया जाता है कि उक्त कांड के नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा दिन रात छापामारी की जा रही थी.
इसके चलते मजबूरन अभियुक्तों को समर्पण करना पड़ा. नावानगर थाना कांड संख्या 98/2015 के नामजद अभियुक्त योगेश्वर यादव ने सर्मपण किया.
बताते चलें कि बीते दिनों अमीरपुर गांव में दूल्हे की गोली लगने से उस वक्त मौत हो गयी थी, जब द्वारपूजा का रस्म चल रहा था. वहीं दूसरा अभियुक्त सिमरी कांड संख्या 104/15 से संबंधित है. बताते चलें कि सिमरी थाने के दुरासन गांव में 45 वर्षीया पूनम देवी की भूमि विवाद में गोली मार कर 25 जून को हत्या कर दिया गया था.
उक्त हत्याकांड में मधुसूदन चौधरी एवं प्रदीप चौधरी नामजद अभियुक्त हैं, जिसमें गुरुवार को मधुसूदन चौधरी ने न्यायालय में सर्मपण किया. उक्त दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement