Advertisement
दुकानदारों की कट रही चांदी, गरमी से लोग बेहाल
बक्सर : तपती गरमी और गरम हवा के झोंके से सड़कें सुनसान हो गयी हैं और लोग अपने-अपने घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं. गरमी इतनी तेज है कि धूप में निकलते ही शरीर में जलन पैदा हो जाती है. कपड़े पहन कर घरों में रहना भी मुश्किल हो गया है. गरमी के […]
बक्सर : तपती गरमी और गरम हवा के झोंके से सड़कें सुनसान हो गयी हैं और लोग अपने-अपने घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं. गरमी इतनी तेज है कि धूप में निकलते ही शरीर में जलन पैदा हो जाती है. कपड़े पहन कर घरों में रहना भी मुश्किल हो गया है. गरमी के कारण लोगों की दिनचर्या भी बदल गयी है.
वहीं, दूसरी ओर कूलर, एसी, फ्रिज, लस्सी और कोल्ड ड्रिंक्स बेचनेवाले दुकानदारों की चांदी कट रही है. जितनी गरमी तेज हो रही है, उतनी बिक्री तेज हो रही है. पूर्व की दिनों में लोग गरमी आते ही पंखा खरीदे थे, लेकिन इस बार की गरमी में हर कोई कूलर और एसी लगाने की सोच रहा है और खरीद कर ले जा रहे हैं.
इस बार की गरमी में ब्रांडेड कूलर एक हजार से ऊपर महंगे हो गये हैं. वहीं, लोकल कूलरों के दाम में भी इस वर्ष तेजी आयी है. एसी के दाम में भी इस वर्ष दो हजार से पांच हजार तक का इजाफा हुआ है. बावजूद इसकी अच्छी बिक्री हो रही है. हर दुकानदार रोज 10 से 12 कूलर बेच रहे हैं.
वहीं, जिले में तीन दुकानों में एसी बिक रही है, जिनकी बिक्री भी औसतन दो से चार एसी रोज की है. साथ ही पांच से सात लोग प्रतिदिन पूछताछ करके और दुकानदारों से जानकारियां लेकर, रेट जान कर लौट रहे हैं, ताकि समय रहते उनकी खरीदारी की जा सके. मई की शुरुआत में हालांकि बिक्री कम थी, मगर दूसरे पखवारे में बिक्री काफी अच्छी हो गयी है.
गरमी के कारण सिलिंग फैन, टेबल फैन, स्टैंड फैन के साथ-साथ एक्जॉस्ट फैन की भी अच्छी बिक्री इस वर्ष हो रही है. गरमी से परेशान गृहिणियां अपने किचेन में एक्जॉस्ट फैन धड़ल्ले से लगा रही हैं.
गरमी के कारण 12 बजे से चार बजे के बीच ग्राहकी बहुत कम रहती है, फिर भी दुकानदार दुकान खोल कर बैठे मिलते हैं. मध्यम वर्ग वाले शहर में पंखों की बिक्री हर साल की तरह सामान्य है और उसकी कीमतों में भी इस वर्ष कोई ज्यादा उछाल नहीं आया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement