Advertisement
अगलगी में एक मवेशी की मौत
केसठ : प्रखंड के रघुनाथपुर गांव में अगलगी की घटना से मवेशी झुलस गये एवं लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. अगलगी के कारण तेजमन राम की एक भैंस जल कर मर गयी तथा एक गाय और एक भैंस पूरी तरह झुलस गये और घर में रखे अनाज, बिस्तर समेत अन्य सामान […]
केसठ : प्रखंड के रघुनाथपुर गांव में अगलगी की घटना से मवेशी झुलस गये एवं लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. अगलगी के कारण तेजमन राम की एक भैंस जल कर मर गयी तथा एक गाय और एक भैंस पूरी तरह झुलस गये और घर में रखे अनाज, बिस्तर समेत अन्य सामान जल कर राख हो गया.
घटना रविवार दोपहर दो बजे की है. अगलगी के घटना का कारण पता नहीं चल पाया है. दोपहर के समय सभी लोग अपने घरों में सोये हुए थे, तभी अचानक आग की लपटें देख कर गृहस्वामी तेजमन राम व परिजन के अन्य सदस्य चिल्लाने लगे. ग्रामीणों ने जुट कर किसी तरह आग पर काबू पाया. आग लगने से तेजमन राम की एक भैंस झुलसने से मर गयी तथा एक गाय और एक भैंस पूरी तरह झुलस गयी है, जिसकी हालत गंभीर बनी है.
29 को जानेवाली है पीड़ित के बेटे की बरात : गृहस्वामी तेजमन राम के बेटे की बरात 29 मई को जानेवाली है, जिसे लेकर घर में सगे संबंधी व रिश्तेदार जुटे हुए थे तथा शादी को लेकर घर में तैयारी चल रही थी.
इसी बीच अगलगी की घटना से घर में मायूसी छा गयी है. वहीं, मौके पर पहुंचे रामपुर पंचायत के मुखिया निर्भय कुमार निराला ने गृहस्वामी को नकद एक हजार रुपये मवेशी के इलाज के लिए दिये तथा आगे भी सहयोग करने का आश्वासन दिया. वहीं, तुरंत घटना की सूचना बीडीओ को दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement