Advertisement
आधा दर्जन से अधिक लोग झुलसे
राजपुर : प्रखंड क्षेत्र के पानापुर गांव में दोपहर ढाई बजे के करीब भीषण आग लगने से लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर राख हो गयी और कई मवेशी आग की चपेट में आकर मर गये. घटना के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने कहा कि गांव के पश्चिम बधार में उमेश यादव […]
राजपुर : प्रखंड क्षेत्र के पानापुर गांव में दोपहर ढाई बजे के करीब भीषण आग लगने से लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर राख हो गयी और कई मवेशी आग की चपेट में आकर मर गये.
घटना के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने कहा कि गांव के पश्चिम बधार में उमेश यादव के खेत में ईंट का भट्ठा जला हुआ है.
दोपहर में तेज आंधी के कारण भट्ठे से निकली चिनगारी ने पीड़ितों के घर में आकर पड़ गयी. दोपहर का समय होने के कारण सभी लोग अपने-अपने घरों में सोये हुए थे, तभी अचानक आग की लपटें देख कर लोग चिल्लाने लगे.
जब तक लोग जुटते. तब तक गांव के जनार्दन सिंह, राजू सिंह, मखन सिंह सहित अन्य लोगों की भैंस आग की चपेट में आकर मर गयीं और गांव की श्याम सुंदरी कुंवर भी बुरी तरह से झुलस गयी है. घायल महिला को इलाज के लिए स्थानीय क्लिनिक में भरती कराया गया.
मौके पर पहुंचे अधिकारी व जनप्रतिनिधि : वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नाजीर जमुना सिंह और अंचल निरीक्षक सिद्घेश्वर राय ने आग के भीषण रूप को देखते हुए फायर ब्रिगेड को खबर दी, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय पर नहीं पहुंची.
वहीं, पंचायत के बीडीसी पति ललन सिंह, मुखिया सुशीला देवी, धनंजय चौबे ने घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाने में भरपूर सहयोग दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड प्रमुख बबीता देवी और पूर्व मुखिया मिथलेश पासवान ने सरकार से अविलंब सहायता राशि की मांग की.
छह लोगों की झोंपड़ी जल कर राख : वहीं, दूसरी तरफ प्रखंड क्षेत्र के दुल्फा गांव में शनिवार की सुबह करीब 10 बजे दलित बस्ती में अचानक आग लगने से छह लोगों का घर जल कर राख हो गया.
ग्रामीणों ने बताया कि गेहूं की खेत में लगे डंठल को जलाने के लिए लोगों ने खेत में आग लगायी थी, जो तेज हवा होने के कारण उसकी चिनगारी ने दलित बस्ती के सिद्घी राम के घर में जा गिरी और घर में आग पकड़ लिया. इसके बाद बुद्घू राम, ओम प्रकाश राम, उमेश राम, सुमेश राम और जय प्रकाश राम का घर आग की चपेट में आ गया और घर में रखा हुआ अनाज सहित कपड़ा भी जल कर राख हो गया.
इस घटना की जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर प्रभारी अंचल निरीक्षक सिद्घेश्वर राय और नाजीर जमुना जी को भेज कर प्रत्येक पीड़ितों को 4200 रुपये प्रति परिवार के हिसाब से सहायता राशि प्रदान की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement