17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग उगल रहा सूरज, हाल-बेहाल

दोपहर में लू के थपेड़े, रात को गरम हवा कर रही परेशान बक्सर : भीषण गरमी और ऊमस के कारण जिले भर के लोग बेहाल हैं. दिन में तेज धूप तन झुलसाता है, तो रात को भी चल रही गरम हवाओं के कारण लोगों को चैन नहीं मिल रहा. साथ ही अधिकांश खराब पड़े सरकारी […]

दोपहर में लू के थपेड़े, रात को गरम हवा कर रही परेशान
बक्सर : भीषण गरमी और ऊमस के कारण जिले भर के लोग बेहाल हैं. दिन में तेज धूप तन झुलसाता है, तो रात को भी चल रही गरम हवाओं के कारण लोगों को चैन नहीं मिल रहा. साथ ही अधिकांश खराब पड़े सरकारी चापाकल से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. पिछले तीन दिनों से जिला मुख्यालय का तापमान 43 डिग्री के आसपास बना हुआ है.
सुबह होते ही गरमी का असर शुरू हो जाता है, जो दोपहर होते-होते भीषण गरमी में बदल जाता है. लू के थपेड़ों के कारण लोग घरों और दफ्तरों से नहीं निकल रहे हैं. जरूरी काम से बाहर निकलने वाले लोग भी मुंह पर कपड़ा बांध का निकलते हैं. शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. थावे जंकशन पर भी गरमी के तीखे तेवर के आगे यात्री बेहाल दिखे.
बोतलबंद पानी की बढ़ी मांग
गरमी के कारण पेयजल की डिमांड भी एकाएक बढ़ गयी है. लोगों की परेशानी जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की किल्लत व सरकारी चापाकल खराब होने के कारण बढ़ गयी है. लोग प्यास बुझाने के लिए बोतल की पानी खरीद कर पीने को विवश हैं.
नारियल पानी की बढ़ी डिमांड
गरमी का असर तेज होने से कोलकाता का नारियल पानी खूब बिक रहा है. शहर के ज्योति प्रकाश चौक के पास सप्ताह में दो ट्रक नारियल उतारा गया है. फल कारोबारी अजय ने बताया कि गरमी के कारण कच्च नारियल का डिमांड बढ़ गया है. अभी 20 रुपये प्रति नारियल बिक रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें