Advertisement
दादर एक्सप्रेस का इंजन फेल होने से परेशान रहे यात्री
बक्सर : पटना-मुगलसराय रेलमार्ग पर ट्रेनों के इंजन फेल होने का सिलसिला बरकरार है. 5647 डाउन दादर एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन शनिवार को धीना स्टेशन के समीप फेल हो गया, जिससे पटना की ओर जानेवाली कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर घंटों खड़ी रहीं. दादर एक्सप्रेस का इंजन फेल होने की सूचना मिलते ही रेल अधिकारियों […]
बक्सर : पटना-मुगलसराय रेलमार्ग पर ट्रेनों के इंजन फेल होने का सिलसिला बरकरार है. 5647 डाउन दादर एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन शनिवार को धीना स्टेशन के समीप फेल हो गया, जिससे पटना की ओर जानेवाली कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर घंटों खड़ी रहीं. दादर एक्सप्रेस का इंजन फेल होने की सूचना मिलते ही रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया. डाउन मार्ग की सभी ट्रेनों का परिचालन ठप करने का आदेश दिया गया. इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी.
सूत्रों के मुताबिक मुगलसराय से खुल कर उक्त ट्रेन जब बक्सर की ओर बढ़ी, तो धीना स्टेशन के समीप अचानक इंजन में तकनीकी खराबी आ गयी, जिससे इंजन फेल हो गया. इंजन फेल होते ही ड्राइवर ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी. लगभग दो घंटे के मशक्कत के बाद उक्त ट्रेन को धीना लुप लाइन पर लाया गया, जिसके बाद डाउन लाइन में खड़ी ट्रेनों को आगे की ओर रवाना किया गया. इस दौरान यात्री काफी परेशान दिखे. धीना में इंजन फेल होने के कारण स्थानीय रेलवे स्टेशन पर दो घंटे तक यात्री ट्रेनों का इंतजार किये.
पटना की ओर जानेवाले यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा. इंजन फेल की घटना में झांसी पैसेंजर ट्रेन सकलडीहा स्टेशन पर खड़ी रही. वहीं, विक्रमशिला धीना के लुप लाइन में और कुछमन स्टेशन पर मगध एक्सप्रेस खड़ी रही. ट्रेनों के इंजन फेल होने की घटना से सफर कर रहे यात्रियों में विभाग के प्रति काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement