24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ लाख से बनी सड़क महज 18 माह में जजर्र

अनियमितता को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश चौगाईं गांव के गेट एक से मुख्य बाजार तक बनी थी सड़क डुमरांव : कोरानसराय-बगेन पथ स्थित चौगाईं गांव में गेट संख्या एक से मुख्य बाजार तक की करीब एक किलोमीटर सड़क के खस्ताहाल होने से ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि काफी मुद्दत के बाद […]

अनियमितता को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
चौगाईं गांव के गेट एक से मुख्य बाजार तक बनी थी सड़क
डुमरांव : कोरानसराय-बगेन पथ स्थित चौगाईं गांव में गेट संख्या एक से मुख्य बाजार तक की करीब एक किलोमीटर सड़क के खस्ताहाल होने से ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि काफी मुद्दत के बाद इस सड़क का कायाकल्प हुआ था, लेकिन थोड़े ही समय में इसकी स्थिति बद से बदतर हो गयी. सड़क की जजर्रता से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है.
वर्ष 2013 में हुआ था टेंडर : वर्ष 2013 के अक्तूबर माह में ग्रामीण विकास विभाग डुमरांव द्वारा सड़क निर्माण को लेकर नौ लाख 58 हजार राशि का टेंडर हुआ था. सड़क निर्माण कार्य शुरू होते ही निर्माण सामग्री में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया था. ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री के इस्तेमाल किये जाने से 18 माह में ही यह सड़क जजर्र हो गयी.
क्या कहते हैं ग्रामीण : ग्रामीण विक्की सिंह, विकास कुमार, राजन सिंह, कन्हैया साह आदि बताते हैं कि सड़क की जजर्रता के बाद वाहन का प्रचलन खतरनाक साबित हो रहा है. इसको लेकर विभाग सहित जन प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया है, लेकिन इस मामले में उदासीनता बरती जा रही है.
क्या कहते हैं जिला पार्षद
जिला पार्षद सदस्य अरविंद प्रताप उर्फ बंटी शाही कहते हैं कि सड़क निर्माण के समय ही घटिया सामग्री को लेकर ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता से लिखित शिकायत किये थे. बावजूद विभाग ने ध्यान नहीं दिया.
क्या कहता है विभाग
ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता राजीव रंजन की माने, तो सड़क की अनियमितता की शिकायत मिली है. जांच के बाद मरम्मत का आदेश दिया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें