Advertisement
पैसेंजर ट्रेन का इंजन फेल, परिचालन रद्द
बक्सर : इन दिनों एक्सप्रेस या पैसेंजर ट्रेनों के इंजन फेल होने की घटना आम हो गयी, जिससे यात्रियों के मन में सफर के दौरान इंजन फेल होने की बात सताने लगी है. मंगलवार को दरौली स्टेशन के समीप पैसेंजर ट्रेन का इंजन फेल हो गया. ट्रेन के इंजन को दुरुस्त करने में नाकाम रहने […]
बक्सर : इन दिनों एक्सप्रेस या पैसेंजर ट्रेनों के इंजन फेल होने की घटना आम हो गयी, जिससे यात्रियों के मन में सफर के दौरान इंजन फेल होने की बात सताने लगी है. मंगलवार को दरौली स्टेशन के समीप पैसेंजर ट्रेन का इंजन फेल हो गया.
ट्रेन के इंजन को दुरुस्त करने में नाकाम रहने पर रेलवे के अधिकारियों ने उक्त ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया, जिससे यात्रियों में गुस्सा देखने को मिला. प्राप्त जानकारी के अनुसार 63234 डाउन पैसेंजर ट्रेन मुगलसराय जंकशन से खुल कर बक्सर की ओर आ रही थी.
दरौली स्टेशन के समीप आते ही पैसेंजर ट्रेन के इंजन में अचानक खराबी आ गयी. ड्राइवर ने दरौली स्टेशन पर ही ट्रेन को रोक दिया. ट्रेन रुकते ही यात्रियों का हुजूम इंजन में आयी खराबी की जानकारी लेने के लिए रेलवे अधिकारियों के पास पहुंच गया. पैसेंजर ट्रेन दरौली स्टेशन पर नौ बज कर 52 मिनट पर आ गयी थी. रेलवे के इंजीनियर के मदद से इंजन को दुरुस्त करने का प्रयास किया गया. घंटों मशक्कत के बाद रेल अधिकारी ने शाम तीन बजे पैसेंजर ट्रेन के परिचालन को रद्द करने का निर्णय लिया. लगभग पांच घंटे ट्रेन के ठीक होने के इंतजार में यात्री स्टेशन पर इधर-उधर भटकते रहे.
वहीं, यात्रियों को स्टेशन पर मूलभूत सुविधा के अभाव में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा. बक्सर स्टेशन के आसपास के इलाकों के यात्री मजबूरन सड़क के माध्यम से अपने गंतव्य तक पहुंच गये. वहीं, घंटों इंतजार के बाद दूसरी ट्रेन से यात्री अपनी शेष यात्र को पूरा किये. इस घटना के बाद यात्रियों में विभाग के प्रति काफी गुस्सा देखने को मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement