ज्योति,
मीराटोलाः मीराटोला बाजार में हुए माओवादी हमले के बाद भीतर ही भीतर प्रतिशोध की आग सुलग रही है. घटना को लेकर शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस के अधिकारी मौके पर कैंप किये हुए हैं. क्षेत्रीय विधायक मंजीत कुमार सिंह व कार्यकर्ता तथा कई दलों के नेता विस्फोटक रूप को काबू करने तथा शांति व्यवस्था कायम करने में जुटे हैं. हालांकि प्रशासनिक पहल हुई है पर सख्ती व गंभीरता से नहीं निबटा जाना कारण बताया जा रहा है. बहरहाल अब कोई बात न बिगड़े सभी समाजसेवी मीराटोला पहुंचने लगे हैं. भाजपा मंडल अध्यक्ष भृगुनाथ सिंह ,गणोश राय , राजद के प्रदेश महामंत्री युवा प्रेमशंकर प्रसाद बाबर अली ,म. नूरआलम ,विक्रमा यादव ,सपा नेता विजय बहादुर यादव , समाजवादी नेता पूर्व विधायक विद्याभूषण सिंह, कामरेड बीरेंद्र सिंह ,कांग्रेस नेता शौकत अली सहित दर्जनों नेता शांति कायम करने में लगे हैं. गांव के जिम्मेवार लोगों सभी लोग मिल रहे हैं. स्थानीय प्रेम ,भाईचारा बढ़ाने पर सबका जोर है. उधर प्रशासन की गरमी से व माहौल की उलटफेर से पसीने छूट रही है. सीओ वकील सिंह ,थानाध्यक्ष ,थानाध्यक्ष अभिनंदन मंडल ,गोल्डेन कुमार , उग्रनाथ झा ,प्रदीप कुमार रामप्रवेश राम व पुलिस बल सिंहासनी से लेकर मीराटोला गांव तक चौकसी बरत रहे हैं. आवश्यकता है गांव के उन्मादी तत्वों को पहचान कर काबू पाने की .गांव में लोगों के भीतर -ही -भीतर कई बातों को लेकर प्रतिशोध की आग सुलगती प्रतीत हो रही है. कुल मिला जुला कर अभी स्थिति काबू में है. प्रशासन पूर्ण रूप से शांति व्यवस्था के लिए तैयार कैंप किये हुए है.
डीलर संघ में भी है आक्रोश
बैकुंठपुर प्रखंड के मीरा टोले में बीती रात नक्सलियों द्वारा मारे गये डीलर पति नंदकिशोर यादव एवं उनके भाई मोहन राय की नृशंस हत्या पर जनवितरण प्रणाली विक्रेता संघ ने गहरा दु:ख व्यक्त किया है. बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय में जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं की एक बैठक हुई, जिसमें माओवादियों द्वारा की गयी हत्या की कठोर निंदा की . साथ ही हस घटना को विक्रेता संघ ने अपूरणीय क्षति बताया है. इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराने एवं हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार कराने की मांग विक्रेता संघ ने मुख्यमंत्री से फैक्स भेज कर की है.मौके पर डीलर सुनील सिंह ,रामेश्वर सिंह, विधा माझी,वीरेंद्र कुमार त्रिवेदी , मदन सिंह, महाराणा प्रताप सिंह, रामाशंकर सिंह, जयप्रकाश सिंह, उमेश सिंह ,दिनेश्वर सिंह ,पितांबर शुक्ला , विक्रम पांडेय व शंभु सिंह आदि लोग मौजूद थे .