Advertisement
एक मई क्रांतिकारी मजदूरों के लिए ऐतिहासिक दिन है
बक्सर : माकपा की जिला कमेटी के सदस्य राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में मजदूर दिवस पर प्रभातफेरी निकाली गयी, जो भगत सिंह पार्क में पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. माकपा की श्रद्धांजलि सभा में मंच संचालन अरविंद शर्मा ने किया. सभा को संबोधित करते हुए राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि मजदूर […]
बक्सर : माकपा की जिला कमेटी के सदस्य राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में मजदूर दिवस पर प्रभातफेरी निकाली गयी, जो भगत सिंह पार्क में पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. माकपा की श्रद्धांजलि सभा में मंच संचालन अरविंद शर्मा ने किया. सभा को संबोधित करते हुए राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि मजदूर दिवस क्रांतिकारी मजदूरों के लिए ऐतिहासिक दिन है.
वहीं, एसएफआइ के छात्र नेता विमल सिंह यादव ने कहा कि मजदूरों को अपनी एकता बना कर हक की लड़ाई लड़नी चाहिए. कार्यक्रम में एटक के जिला सचिव सब्बीर साह, नगर अध्यक्ष सुभाष पासवान, धीरेंद्र कुमार चौधरी, वीरेंद्र यादव, मनोज कुमार राम, अब्दुल तारिक खां, भोला साह आदि ने संबोधित किया.
वहीं, निर्माण कामगार यूनियन एटक एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में मजदूर दिवस पर शुक्रवार को जुलूस निकाला गया, जो किला मैदान से निकल कर मेन रोड, ठठेरी बाजार, पुराना चौक होते हुए शहीद भगत सिंह पार्क पहुंचा, जहां भगत सिंह की प्रतिमा पर यूनियन के लोगों ने माल्यार्पण किया. इसके अतिरिक्त नगर पर्षद के समक्ष मजदूरों ने मजदूर दिवस पर अपनी एकता की आवाज बुलंद की, जिसमें नगर पर्षद से जुड़े कामगार शामिल थे.
जिले में कई स्थानों पर किसान महासभा और माले के कार्यकर्ताओं ने मजदूर दिवस मनाया. नगर पर्षद में आयोजित कार्यक्रम में मजदूर संघ के नेता अजय चौबे के नेतृत्व में मजदूरों ने एकताबद्ध होकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी, जिसमें नगर पर्षद ने काम करनेवाले सभी कामगार व सफाई करनेवाली महिलाएं भी शामिल हुईं.
एटक द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सब्बीर साह, रामविलास राजभर, शशि कुमार रावत, श्रीकृष्ण सिंह, सत्यदेव शर्मा, सहदेव आजाद के नेतृत्व में जुलूस सभा में तब्दील हो गयी. पूर्व सांसद तेज नारायण सिंह ने कहा कि मजदूरों की शहादत का दिन है और मजदूरों ने आठ घंटे काम को लेकर शहादत दी थी. सभा की अध्यक्षता सुभाष पासवान ने की.
भाकपा माले ने मनाया श्रमिक दिवस : डुमरांव/चौसा. भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने मजदूर दिवस को लेकर पार्टी कार्यालय में नगर सचिव सुकर राम की अध्यक्षता में एक गोष्ठी की.
मौके पर वीरेंद्र सिंह, कन्हैया पासवान, शंकर तिवारी, बीर उपाध्याय सहित अन्य उपस्थित थ़े वहीं, चौसा प्रतिनिधि के अनुसार मजदूर दिवस पर शुक्र वार को बिहार राज्य शिल्पी कल्याण संघ एवं बक्सर जिला राइस मिल्स वर्कर यूनियन के तत्वावधान में यादव मोड़ स्थित गीता मिश्र संस्कृत प्राथमिक सह उच्च विद्यालय परिसर में श्रम दिवस मनाया गया.
बिहार राज्य शिल्पी कल्याण संघ के प्रदेश महासचिव गीता प्रसाद मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले नेपाल और बिहार में आई विनाशकारी भूकंप, आंधी और तेज बारिश में हजारों लोगों के मारे जाने पर श्रमिकों ने दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की. इस दौरान शारदा देवी, सुरेंद्र राम, रामप्रवेश राजभर, दारा चौधरी, वकील राय आदि श्रमिकों ने अपने-अपने विचार रखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement