लालू ने कहा, पूर्णिया से नोएडा तक एकजुट हो चुके हैं हम
बक्सर : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि पूर्णिया से लेकर नोएडा तक एकजुट हो चुके हैं. अब सिर्फ चुनाव में एक झंडा और एक निशान रहेगा. नमो की सरकार दिल्ली में तीन सीटों पर सिमट गयी है, जो दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है. धोखे में रख कर नरेंद्र मोदी ने वोट लिया और गद्दी संभाली है, जिसका खामियाजा आनेवाले विधानसभा चुनाव में भुगतना होगा.
बक्सर में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजद सुप्रीमो ने कहा कि नरेंद्र मोदी टेलीफोन का सहारा लेते हैं और बाबा रामदेव भी ज्यादा उपद्रव कर रहे हैं. आरएसएस के साधु अयोध्या से छूट चुके हैं, अगर चतुराई से लोग इस बार के विधानसभा चुनाव में वोट नहीं डालेंगे, तो धक्का खाते रह जायेंगे. छात्रों को किताब देने के बयान पर लालू यादव ने कहा कि पत्रकार उलटा-पुलटा छाप देंगे.
मेरा मानना है कि जो छात्र पढ़ेगा-लिखेगा वही लिख पायेगा. उन्होंने कहा कि देश खतरनाक स्थिति में है और आनेवाले समय में एकजुट होकर वोट देने की जरूरत है. वह भी चतुराई से.
उन्होंने बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पटना को पेरिस बनाने की घोषणा करनेवाले सांसद पेरिस बनाते रह गये.