Advertisement
दोनों खेमों के पार्षदों ने की दावेदारी
डुमरांव़ : नगर पर्षद में चेयरमैन व डिप्टी चेयरमैन की कुरसी को लेकर वार्ड पार्षदों के बीच सियासत तेज हो गयी है. इस कुरसी को पाने के लिए कई पार्षदों ने प्रबल दावेदारी की है़ ऐसी स्थिति में दोनों गुटों द्वारा अलग-अलग बैठक कर पार्षदों को मनाने का दौर जारी है़ जानकारी के अनुसार, एक […]
डुमरांव़ : नगर पर्षद में चेयरमैन व डिप्टी चेयरमैन की कुरसी को लेकर वार्ड पार्षदों के बीच सियासत तेज हो गयी है. इस कुरसी को पाने के लिए कई पार्षदों ने प्रबल दावेदारी की है़ ऐसी स्थिति में दोनों गुटों द्वारा अलग-अलग बैठक कर पार्षदों को मनाने का दौर जारी है़
जानकारी के अनुसार, एक गुट के वार्ड पार्षद मोहन मिश्र, चुनमुन वर्मा व धीरज कुमार ने दावेदारी दी है, तो वहीं दूसरे गुट के सुनील कुमार तिवारी व लाजवंती देवी सहित अन्य के दावेदार बनने की चर्चा जोरों पर है़ पार्षदों को अपने-अपने पक्ष में करने के लिए दोनों ओर से जी-तोड़ कोशिश जारी है़ इस सियासत के खेल में कई राजनेताओं का समर्थन मिल रहा है़
हालांकि निर्वाचन आयोग द्वारा चेयरमैन व डिप्टी चेयरमैन के पद को लेकर अभी तक चुनाव की तिथि निर्धारित नहीं की गयी है़ जानकारों की मानें तो अविश्वास प्रस्ताव के मत विभाजन के बाद 30 दिनों के अंदर मतदान होना तय है़ गौरतलब हो कि 0 मार्च को कड़ी सुरक्षा के बीच नप के सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के बाद 16 वार्ड पार्षदों द्वारा मतदान के बाद अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement