35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल को सबके सहयोग से बनाया बेहतर

बक्सर : सदर अस्पताल में मंगलवार को सिविल सजर्न कार्यालय कक्ष में सिविल सजर्न डॉ लक्ष्मण प्रसाद के अवकाश प्राप्त होने पर भावभीनी विदाई दी गयी. समारोह में एडीएम अजय कुमार, डीडीसी मोबिन अली अंसारी, जिला पार्षद डॉ मनोज कुमार यादव, नगर पर्षद अध्यक्ष मीना सिंह, अस्पताल प्रबंधक दुष्यंत कुमार, डॉ डीएन पांडेय, डॉ नमिता […]

बक्सर : सदर अस्पताल में मंगलवार को सिविल सजर्न कार्यालय कक्ष में सिविल सजर्न डॉ लक्ष्मण प्रसाद के अवकाश प्राप्त होने पर भावभीनी विदाई दी गयी. समारोह में एडीएम अजय कुमार, डीडीसी मोबिन अली अंसारी, जिला पार्षद डॉ मनोज कुमार यादव, नगर पर्षद अध्यक्ष मीना सिंह, अस्पताल प्रबंधक दुष्यंत कुमार, डॉ डीएन पांडेय, डॉ नमिता सिंह समेत सदर अस्पताल के सभी चिकित्सक व कर्मी मौजूद थे. एडीएम ने श्री प्रसाद के कार्यकाल की सराहना की और कहा कि अपने कार्यकाल में काफी बढ़िया काम किया और पूरे स्वास्थ्य विभाग को सुचारु रूप से चलाया.
डीडीसी मोबिन अली अंसारी ने उनकी कार्य पद्यतियों को जिले की कार्यशैली से जोड़ते हुए सराहना की. जिला पार्षद व रोगी कल्याण समिति के सदस्य डॉ मनोज कुमार यादव ने कहा कि श्री प्रसाद ने कम समय में अपने स्वास्थ्य सेवाओं के कारण काफी लोकप्रियता हासिल की थी. अपने संबोधन में सीएस डॉ लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि बक्सर में हुई अंतिम पोस्टिंग मेरे जीवन भर के लिए यादगार रहेगा और चिकित्सकों समेत यहां की जनता ने हमें काफी सहयोग दिया, जिसके बदौलत सदर अस्पताल एक बेहतर अस्पताल के रूप में पूरे बिहार में जाना जाता है.
डॉ रामनारायण राम बने प्रभारी सीएस
सिविल सजर्न बक्सर डॉ लक्ष्मण प्रसाद सिंह के 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो जाने के बाद राज्य सरकार से किसी अन्य का पदस्थापन नहीं होने के कारण अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राम नारायण राम को प्रभारी सिविल सजर्न बनाया गया है. नये सिविल सजर्न के आने तक डॉ राम ही सदर अस्पताल समेत अन्य चिकित्सा सेवाओं को देखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें