17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुब्बारा उड़ा रजत जयंती कार्यक्रम का हुआ आगाज

बक्सर : साइकिल रैली को शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों से गुजार कर लोगों से अपील की गयी कि स्थापना दिवस समारोह में बक्सरवासी शामिल हों. सुबह छह बजे किला मैदान में सफेद टोपी व सफेद टी शर्ट पहने जिले के तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी, बुद्धिजीवी, सांस्कृतिक कर्मी, साहित्यकार, शायर, पत्रकार जुट हुए थे. सभी को […]

बक्सर : साइकिल रैली को शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों से गुजार कर लोगों से अपील की गयी कि स्थापना दिवस समारोह में बक्सरवासी शामिल हों. सुबह छह बजे किला मैदान में सफेद टोपी व सफेद टी शर्ट पहने जिले के तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी, बुद्धिजीवी, सांस्कृतिक कर्मी, साहित्यकार, शायर, पत्रकार जुट हुए थे. सभी को गुब्बारा लगी साइकिलें दी गयीं और फिर गुब्बारे का गुच्छा हवा में उड़ा कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया.
रंगीन गुब्बारों से सजी गाड़ी के पीछे साइकिल सवार लोग और पीछे-पीछे एंबुलेंस चलता रहा था. किला मैदान से साइकिल रैली निकल कर मुख्य बाजार, सिंडिकेट, अस्पताल रोड, बाइपास, ज्योति प्रकाश चौक, जेल रोड होते हुए पूरे शहर का भ्रमण साइकिल से किया गया. जिलाधिकारी रमण कुमार की अनुपस्थिति में एडीएम अजय कुमार, डीडीसी मोबिन अली अंसारी, डीसीएलआर राजेश कुमार सिंह व उपसमाहर्ता सह डीपीआरओ कुमारी अनुपम सिंह, सदर एसडीओ अवधेश आनंद, आत्मा के निदेशक रणवीर सिंह, जिला पर्षद के सदस्य डॉ मनोज कुमार यादव, रेडक्रास के सचिव दिनेश जायसवाल समेत तमाम जिला प्रशासन के अधिकारी और जिलेवासी शामिल हुए.
पूरे शहर में कई स्थानों पर साइकिल चालकों के लिए पेयजल, कोल्ड ड्रिंक आदि की व्यवस्था की गयी थी और पूरे बक्सरवासी सड़क के किनारे खड़े होकर रैली को देख रहे थे और लोगों का अभिवादन कर रहे थे.
17 से 23 मार्च तक जिले भर में चलेगा जागरूकता सप्ताह : राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता जागरूकता सप्ताह 17 मार्च से 23 मार्च तक जिले भर में मनाया जायेगा. इस आयोजन को लेकर किला मैदान में स्वच्छता जागरूकता रथ को रवाना किया गया, जो जिले के विभिन्न प्रखंडों में भ्रमण करेगा.
जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर जिला समाहर्ता अजय कुमार, उप विकास आयुक्त मोबिन अली अंसारी, कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार अखिलेश, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता की मौजूदगी में हरी झंडी दिखा कर रथ को रवाना किया गया. सभी पंचायतों में जागरूकता सप्ताह को लेकर कार्यक्रम आयोजन किये जा रहे हैं और जिले भर में कुल 16 स्वच्छता जागरूकता रथों को प्रखंडों में हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया है. इस रथ से लोगों को यह संदेश देना है कि वे स्वच्छता का ख्याल रखें और गंदगी को दूर भगाएं. मौके पर स्वच्छता संबंधित संदेशोंवाला पंप लेट, लिफलेट, पोस्टर आदि भी प्रदर्शित किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें