Advertisement
ट्रक ने मारा युवक को धक्का, मौत
बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के नया बाजार मोड़ पर रविवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया. नगर थाना प्रभारी राज बिंदु प्रसाद ने बताया कि राजपुर थाना क्षेत्र के संगरांव गांव के […]
बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के नया बाजार मोड़ पर रविवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया. नगर थाना प्रभारी राज बिंदु प्रसाद ने बताया कि राजपुर थाना क्षेत्र के संगरांव गांव के रविशंकर 40 वर्ष बक्सर शहर से अपने गांव देर शाम मोटरसाइकिल से जा रहे थे.
तभी सड़क हादसे में मौत हो गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार मोटरसाइकिल चालक को किसी ट्रकवाले ने धक्का मारा, जिसके बाद मोटरसाइकिल चालक बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. घटना के बाद आस-पास के लोगों की काफी भीड़ जुट गयी थी.
रफ्तार पर ब्रेक नहीं
बता दें कि बुधवार 11 मार्च को शहर के गोलंबर पर ट्रक के ही चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद औद्योगिक थाने को आक्रोशित लोगों ने आग के हवाले कर दिया था. इस घटना में एक चौकीदार को भीड़ ने क्रूरता के साथ जिंदा जला कर मार डाला था. इन सबके बाद भी शहर में तेज रफ्तार पर पुलिस ब्रेक नहीं लगा पा रही, जिसके कारण महज चार दिन बाद ही शहर के नगर थाना क्षेत्र में यह घटना हो गयी. हालांकि इस घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना स्थल पर तुरंत पहुंच शव को कब्जे में ले लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement