Advertisement
बीमार छात्र के लिए नहीं मिला वाहन, की तोड़फोड़
आक्रोशित छात्रों ने प्राचार्य का फूंका पुतला, वाहन को भी तोड़ डाला डुमरांव : गुरुवार की रात वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज के महिला छात्रवास में पटना निवासी छात्र शालू कुमारी के अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद छात्र-छात्राओं का गुस्सा परवान पर चढ़ गया और आधी रात में ही प्राचार्य के निवास पर पहुंच जम […]
आक्रोशित छात्रों ने प्राचार्य का फूंका पुतला, वाहन को भी तोड़ डाला
डुमरांव : गुरुवार की रात वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज के महिला छात्रवास में पटना निवासी छात्र शालू कुमारी के अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद छात्र-छात्राओं का गुस्सा परवान पर चढ़ गया और आधी रात में ही प्राचार्य के निवास पर पहुंच जम कर छात्रों ने पथराव किया. वहीं, शुक्रवार को छात्रों ने कॉलेज परिसर में प्राचार्य का पुतला फूंका. पूरे दिन धरना व प्रदर्शन का दौर चला. इस दौरान छात्रों ने कॉलेज परिसर में खड़ी प्राचार्य का गाड़ी व फर्नीचरों को तहस-नहस कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच छात्र-छात्राओं को समझा-बुझा कर शांत कराया. इसको लेकर कॉलेज परिसर में दिन भर अफरातफरी का माहौल बना रहा. वहीं, दूसरी ओर छात्र की स्थिति नाजुक देख साथियों ने भाड़े के वाहन द्वारा एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया. जहां छात्र इलाजरत है. छात्र की हालत नाजुक बतायी जा रही है.
वाहन को लेकर मचा बवाल : छात्र की हालत बिगड़ते देख गुरुवार की रात करीब 12 बजे सहेलियों ने प्राचार्य व छात्रों से मदद की गुहार लगायी़ छात्र महिला छात्रवास पहुंचे और प्राचार्य से वाहन उपलब्ध कराने की बात कही. इस दौरान छात्र की हालत चिंताजनक बन गयी थी. प्राचार्य द्वारा वाहन उपलब्ध नहीं कराये जाने पर छात्र-छात्राओं का गुस्सा फूट गया और प्राचार्य के निवास पर पथराव शुरू कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही डीएसपी रामकृष्ण गुप्ता व थानाध्यक्ष राघव दयाल पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और आक्रोशित छात्र-छात्राओं को समझा-बुझा कर स्थिति को संभाला.
बाल-बाल बचे प्राचार्य : आक्रोशित छात्रों द्वारा पथराव किये जाने से प्राचार्य डॉ डीपीएस दिवाकर बाल-बाल बच गये. प्राचार्य ने छिप कर अपनी जान बचायी. छात्रों का आक्रोश इस कदर था की दरवाजे पर लोहे के ग्रिल नहीं रहता, तो कोई अनहोनी घटना घट सकती थी. प्राचार्य बताते हैं कि ड्राइवर को खबर की गयी थी, लेकिन रात्रि पहर होने से आने में असमर्थता जतायी. उन्होंने कहा कि छात्र सुनियोजित तरीके से हंगामा किये हैं.
पुलिस के आश्वासन पर शांत हुए आक्रोशित छात्र : शुक्रवार को छात्रवास के छात्र-छात्राएं कॉलेज परिसर पहुंचे और प्राचार्य के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका. इस दौरान छात्रों ने प्राचार्य की गाड़ी व फर्नीचरों को नुकसान पहुंचा.
कॉलेज में पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझा-बुझा कर शांत कराया. पूरे दिन छात्र कॉलेज परिसर में धरना पर बैठ प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे और प्राचार्य के खिलाफ मोरचा खोले रखा. प्राचार्य के द्वारा बरती जा रही लापरवाही व छात्रवासों में सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने के खिलाफ छात्रों ने दिन भर हंगामा किया. छात्र अरुण शाहा व अविनाश रंजन ने बताया कि छात्रवास में फस्ट एड तक की सुविधा नहीं है. वहीं, छात्र जूही, अनीता, पूजा, मंजू व अन्य का कहना है कि छात्राओं के भविष्य व स्वास्थ्य के प्रति प्राचार्य लापरवाही बरत रहे हैं. छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य के शीघ्र तबादले व नये भवन के छात्रवास में स्थानांतरण कराने की मांग की.
पूर्व में हुई थीं छह छात्राएं बेहोश : बुधवार के दिन संक्रमण बीमारी के कारण छात्रवास में रह रहीं छात्र सुलेखा कुमारी, सरीका कुमारी, आरती कुमारी, रूचिका कुमारी,अनामिका कुमारी व पूजा कुमारी का तबीयत खराब हो गयी थी. जिन्हें उपचार के लिए आनन-फानन में अस्पताल लाया गया.
क्या कहते हैं अधिकारी
कृषि विश्वविद्यालय सबौर के डीन अधिकारी बीसी साह ने दूरभाष पर बताया कि इस मामले की जांच को लेकर अधिकारियों की टीम भेजी जा रही है. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement