Advertisement
बक्सर में ट्रक से कुचल कर पांच युवकों की मौत
बक्सर : सिंडिकेट गोलंबर पर चार मोटरसाइकिलों पर सवार पांच युवकों को एक ट्रक ने कुचल दिया, जिससे सभी की मौत हो गयी. दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीन की सदर अस्पताल में मौत हो गयी. मरनेवालों में तीन की पहचान मझरिया गांव निवासी के रूप में हुई है, जबकि […]
बक्सर : सिंडिकेट गोलंबर पर चार मोटरसाइकिलों पर सवार पांच युवकों को एक ट्रक ने कुचल दिया, जिससे सभी की मौत हो गयी. दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीन की सदर अस्पताल में मौत हो गयी. मरनेवालों में तीन की पहचान मझरिया गांव निवासी के रूप में हुई है, जबकि अन्य की पहचान नहीं हो सकी है.
दुर्घटना से आक्रोशित भीड़ ने औद्योगिक थाने को फूंक दिया. पुलिस के वज्र वाहन व अग्निशमन की गाड़ी में भी आग लगा दी. इस दौरान उपद्रवियों ने फायरिंग भी की. भीड़ ने सदर डीएसपी सुनील कुमार की गाड़ी को घटनास्थल तक नहीं जाने दिया. विरोध करने पर उन्हें खदेड़ दिया. ट्रक चालक ने एक पुलिस जीप को भी धक्का मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया. जानकारी के अनुसार, देर शाम ट्रक जब सिंडिकेट की तरफ आ रहा था, तभी चारों बाइक सवार विपरीत दिशा में जा रहे थे.
टक्कर इतना जबरदस्त था कि चारों मोटरसाइकिलों के परखच्चे उड़ गये. घटनास्थल पर ही दो युवकों ने दम तोड़ दिया. घटना में कई और लोगों के घायल होने की सूचना है. नया बाजार की राजकुमारी और राम बदन कुमार को लोगों ने सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया है. कुछ अन्य घायलों को निजी अस्पताल में भी ले जाया गया. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी की स्थिति बनी है. मृतकों में संजय उपाध्याय, छोटक सिंह व धर्मेद्र की पहचान बक्सर प्रखंड के औद्योगिक थाना क्षेत्र के मझरिया गांव निवासी के रूप में की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement