बक्सर/ दिनारा : दिनारा थाने के धनसोई से सैसड़ आनेवाली सड़क पर शनिवार की देर रात सैसड़ गांव के पास एक कार के पलटने से घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गयी. मरनेवाले की पहचान खखड़ही के राकेश कुमार व भोजपुर जिले के बिहिया (कटेया) के मंटू कुमार के रूप में हुई है.
वाहीं, हादसे में जख्मी युवक की पहचान बक्सर जिले के डुमराव थाना क्षेत्र के मठिला निवासी पवन कुमार के रूप में हुई है. तीनों आपस में रिश्तेदार बताये जा रहे हैं. वहीं, मरनेवाले मामा व भगीना बताये जा रहे हैं. थानाध्यक्ष धर्मेद्र कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी में तीन लोग बैठे थे.
सभी मठिला गांव से शनिवार की रात दिनारा थाना क्षेत्र के खखड़ही आ रहे थे. सैसड़ गांव के पास गाड़ी चला रहे राकेश कुमार सिंह ने संतुलन खो दिया, जिससे गाड़ी सड़क किनारे चाट में पलट गयी. इसमें दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीसरा घायल हो गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.