28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 मरीजों को देखने के लिए लगाये गये हैं दो चिकित्सक

मनमरजी : हाल जिले के सदर अस्पताल का, अस्पताल प्रबंधक मौन सरकारी नौकरी मिल जाने के बाद आम लोगों की मन: स्थिति बदल जाती है, यह अक्सर सुनने को मिलती है, लेकिन पढ़े-लिखे लोग भी अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरह निभाने से आज कतराने लगे हैं. यहीं हाल है बक्सर सदर अस्पताल के दंत विभाग […]

मनमरजी : हाल जिले के सदर अस्पताल का, अस्पताल प्रबंधक मौन
सरकारी नौकरी मिल जाने के बाद आम लोगों की मन: स्थिति बदल जाती है, यह अक्सर सुनने को मिलती है, लेकिन पढ़े-लिखे लोग भी अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरह निभाने से आज कतराने लगे हैं. यहीं हाल है बक्सर सदर अस्पताल के दंत विभाग का. यहां एक दंत चिकित्सक का पोस्ट है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने डुमरांव अनुमंडल के दंत चिकित्सक को भी सेवा में लगा रखा है. सेवा लगानी कोई गुनाह नहीं है, लेकिन 20 से 25 मरीजों को देखने के लिए दो चिकित्सक एक ही जगह कार्य करें, तो बड़ा ही अटपटा लग रहा है.
वहीं, डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में दंत चिकित्सक के नहीं रहने से प्रतिदिन 10 से 15 मरीज लौट रहे हैं.
बक्सर : सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. चिकित्सकीय सहायकों एवं चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए अनुबंध के आधार चिकित्सकों की नियुक्ति की गयी है. सरकार द्वारा जिन उद्देश्यों को ध्यान में रख कर चिकित्सकों की अनुबंध पर नियुक्ति की गयी, उसका गलत लाभ स्वास्थ्य विभाग के जिले में बैठे अधिकारी उठा रहे हैं. सरकार द्वारा जिले के दंत मरीजों की समस्याओं के समाधान के लिए जिले के सदर एवं डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में एक-एक पद पर दंत चिकित्सकों की नियुक्ति अनुबंध पर की गयी है, जिसके तहत सदर अस्पताल में दंत चिकित्सक डॉ रितेश कुमार सिंह एवं अनुमंडल अस्पताल डुमरांव में दंत चिकित्सक डॉ आशुतोष कुमार सिंह की नियुक्ति हैं.
इन चिकि त्सकों को सरकार के निदेशानुसार प्रति सप्ताह छह दिनों तक अपनी सेवा देनी है, लेकिन सिविल सजर्न के ज्ञापांक 681 डीएचएस दिनांक 23 जनवरी 14 के आधार पर संविदा आधारित अनुमंडल अस्पताल डुमरांव में प्रतिनियुक्त दंत चिकित्सक डॉ आशुतोष कुमार सिंह को रोगियों की संख्या एवं जनहित को ध्यान में रख कर सदर अस्पताल बक्सर में प्रति सप्ताह सोमवार एवं गुरुवार को अगले आदेश तक के लिए प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. ऐसे में सप्ताह के सोमवार एवं गुरुवार को अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव में आनेवाले दंत मरीजों को बगैर इलाज घर लौटना पड़ता है.
गौरतलब है कि सदर अस्पताल में पहले से ही दंत चिकित्सक डॉ रितेश कुमार सिंह संविदा के आधार पर कार्यरत हैं एवं सप्ताह के छह दिनों तक अपनी सेवा देते रहे हैं. ऐसे में प्रश्न यह खड़ा होता है कि जब सदर अस्पताल में एक मात्र स्वीकृत पद पर दंत चिकित्सक डॉ रितेश कुमार सिंह सेवारत हैं, तो ऐसी परिस्थिति में डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में सेवारत डॉ आशुतोष कुमार सिंह से सदर अस्पताल में सेवा क्यों ली जा रही है. सिविल सजर्न के द्वारा की गयी इस प्रतिनियुक्ति पर सवाल खड़ा हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें