35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएससी की परीक्षा में चार परीक्षार्थी कदाचार में निष्कासित

नौकरी की चाह : जिले के18 केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुई प्रतियोगिता परीक्षा बक्सर : जिले में द्वितीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा कड़ी प्रशासनिक सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. केवल एक जगह कदाचार के आरोप में चार परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर […]

नौकरी की चाह : जिले के18 केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुई प्रतियोगिता परीक्षा
बक्सर : जिले में द्वितीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा कड़ी प्रशासनिक सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. केवल एक जगह कदाचार के आरोप में चार परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया.
परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी थी. परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू हुई. दो घंटे की इस परीक्षा में समय कब बीत गया, परीक्षार्थियों को पता ही नहीं चल पाया.
परीक्षा में करीब 21 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा भवन में प्रवेश पत्र दिखा कर परीक्षार्थी प्रवेश किये. सभी को अपने साथ तीन विषयों का एक-एक उत्तर पुस्तिका (सेट) ले जाने की अनुमति थी. जिले में 18 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे, जिनमें राजकीय बुनियादी विद्यालय, प्लस टू हाइस्कूल जेल रोड, एमवी कॉलेज, केएनएस कॉलेज, एमपी हाइस्कूल, बीबी हाइस्कूल, एलबीटी कॉले, पीसी कॉलेज समेत अन्य कॉलेजों एवं हाइस्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था.
सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट नियुक्त थे. पुलिस बल की तैनाती भी की गयी थी. केएनएस कॉलेज में परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी को मोबाइल का प्रयोग करते देखा था, जिसे कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया. वहीं, अन्य तीन को भी वीक्षकों ने कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया.
एडमिट कार्ड में गलत समय से परेशान हुए परीक्षार्थी : बीएसएससी की परीक्षा को लेकर सभी परीक्षार्थी काफी चौकस थे. कई जिले से परीक्षार्थी जिले में रविवार से ही प्रवेश कर गये थे.
सभी के एडमिट कार्ड पर परीक्षा का समय सुबह ग्यारह बजे अंकित था, लेकिन परीक्षा दोपहर के दो बजे शुरू हुई. ऐसे में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के बाहर चार घंटे से अधिक समय बिताना पड़ा. परीक्षा देने से पहले ही परीक्षार्थी थके हुए लग रहे थे. काफी संख्या में परीक्षार्थियों के होने के कारण शहर में काफी भीड़ रही. बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर परीक्षा समाप्ति के बाद परीक्षार्थी काफी संख्या में दिखे, जो अपने घर की ओर कूच कर रहे थे.
शहर में खुले थे दो हेल्प काउंटर : शहर में परीक्षार्थियों को आने के बाद कोई परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने हेल्प काउंटर खोले थे. परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा गया था. हेल्प काउंटर से सेंटर का लोकेशन बताया जा रहा था. सेंटर तक पहुंचने के लिए कैसे जाना होगा. इसका पूरा विवरण परीक्षार्थियों को दिया जा रहा था.
परीक्षार्थियों की भीड़ से यात्री हुए परेशान : सोमवार को रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थियों की भारी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा. दरअसल बीएसएससी की प्रतियोगिता परीक्षा देने के लिए गया, जहानाबाद, कैमूर समेत अन्य स्थानों से सैकड़ों अभ्यर्थी आये हुए थे.
दो बजे परीक्षा शुरू हुई, लेकिन एक साथ सभी केंद्रों की शाम चार बजे छुट्टी हुई, तो एक साथ हजारों परीक्षार्थी सड़क पर उतर आये, जिससे स्टेशन के समीप खाने-पीने की दुकानों पर जबर्दस्त भीड़ देखने को मिली. वहीं, प्लेटफॉर्म संख्या एक और दो पर परीक्षार्थियों की भारी भीड़ ट्रेनों के इंतजार में इकट्ठी हो गयी. पटना की ओर जानेवाली सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन जब प्लेटफॉर्म संख्या एक पर आयी, तो परीक्षार्थियों की भीड़ इतनी थी कि ट्रेन लगभग 15 मिनट तक प्लेटफॉर्म पर खड़ी रही. इस दौरान दूर से आ रहे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें