23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़पीड़ितों ने राहत सामग्री लेने से किया इनकार

बक्सर (सदर) : गंगा के जल स्तर के स्थिर होने के बाद जिला प्रशासन ने बाढ़ से घिरे गांवों के ग्रामीणों के बीच मंगलवार से राहत वितरण का कार्य शुरू किया. जिले के बक्सर सदर, ब्रह्मपुर, सिमरी और चक्की प्रखंड के बाढ़ग्रस्त गांवों में प्रशासन ने राहत वितरण का कार्य शुरू किया है. हालांकि, चौसा […]

बक्सर (सदर) : गंगा के जल स्तर के स्थिर होने के बाद जिला प्रशासन ने बाढ़ से घिरे गांवों के ग्रामीणों के बीच मंगलवार से राहत वितरण का कार्य शुरू किया. जिले के बक्सर सदर, ब्रह्मपुर, सिमरी और चक्की प्रखंड के बाढ़ग्रस्त गांवों में प्रशासन ने राहत वितरण का कार्य शुरू किया है. हालांकि, चौसा प्रखंड के बनारपुर गांव में राहत सामग्री लेकर गये अधिकारियों को ग्रामीणों ने बैरंग वापस कर दिया.

बाढ़ पीड़ित राहत के नाम पर चूड़ा और गुड़ लेने से साफ इनकार कर दिया. इस दौरान महिलाओं ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. वितरण स्थल पर अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच कहासुनी भी हुई. बाद में सदर प्रखंड के बीडीओ अजय शंकर मिश्र और चौसा सीओ विजय शंकर पाठक ने ग्रामीणों को किसी तरह समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर डटे रहे.

नाव में राहत सामग्री के नाम पर चूड़ा, गुड़, प्लास्टिक लेकर अधिकारी चौसा प्रखंड के बनारपुर गांव स्थित दलित टोला पहुंचे. बाढ़ के पानी से दलित टोला पूरी तरह घिर चुका है. कई घरों में चार से पांच फुट पानी बह रहा है. पक्का मकान में रहने वाले ग्रामीण छतों पर शरण लिये हुए हैं. राहत के नाम पर चूड़ा, गुड़ लेकर पहुंचे अधिकारियों का ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया.

बीडीओ, सीओ ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि यह मदद तत्काल है, उन्हें और मदद प्रशासन द्वारा प्रदान किया जायेगा. इसके बावजूद ग्रामीणों ने मदद लेने से इनकार कर दिया. दलित टोले के लोगों ने स्पष्ट कहा कि प्रति परिवार 50 किलो चावल, 50 किलो गेहूं, तिरपाल एवं 500 रुपये प्रशासन मुहैया कराये. ग्रामीणों के विरोध के कारण राहत का वितरण नहीं हो सका.

चक्की प्रतिनिधि के अनुसार,महाजी गांव के 130 पीड़ितों के बीच तीन किलो चूड़ा और आधा किलो गुड़ का वितरण किया गया. इस आशय की जानकारी अंचलाधिकारी सुमंत राय ने दी. सिमरी प्रतिनिधि के अनुसार, जवही दीयर के 130 बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. पीड़ितों का आरोप है कि राहत से काफी लोग वंचित रह गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें