27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशोरों की केस डायरी सीधे किशोर न्याय परिषद में जमा होगी

बक्सर : किशोर न्याय परिषद की समन्वय समिति की बैठक में शुक्रवार को यह निर्णय लिया गया कि किशोर न्याय परिषद के लिए विशेष किशोर पुलिस इकाई का गठन किया जायेगा और छोटे-मोटे किशोरों के मामले को थाने स्तर पर ही निबटा दिया जायेगा. साथ ही प्रवेक्षण गृह के निर्माण के लिए कार्रवाई शुरू की […]

बक्सर : किशोर न्याय परिषद की समन्वय समिति की बैठक में शुक्रवार को यह निर्णय लिया गया कि किशोर न्याय परिषद के लिए विशेष किशोर पुलिस इकाई का गठन किया जायेगा और छोटे-मोटे किशोरों के मामले को थाने स्तर पर ही निबटा दिया जायेगा. साथ ही प्रवेक्षण गृह के निर्माण के लिए कार्रवाई शुरू की जायेगी.
यह भी निर्णय लिया गया कि किशोरों के अपराधों के आरोप पत्र व केस डायरी सीधे किशोर न्याय परिषद में दाखिल किये जायेंगे, ताकि किशोरों के आपराधिक मामले का त्वरित निष्पादन हो सके. बैठक प्रधान सदस्य सह न्यायिक दंडाधिकारी सुनील चौबे की अध्यक्षता में हुई, जो अभी प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हैं.
बैठक में बाल संरक्षण पदाधिकारी आलोक कुमार, गृह विभाग के पीओ श्री कामथ, अधिवक्ता महावीर प्रसाद, राजेंद्र यादव तथा किशोर न्याय परिषद के सदस्य डॉ शशांक शेखर व उर्मिला सिंह शामिल थीं. बैठक में श्री चौबे ने कहा कि किशोरों को त्वरित न्याय देने के लिए यह जरूरी है कि उनके लंबित मामले का त्वरित निबटारा किया जाये. इसके लिए पुलिस बल को भी मुस्तैदी से काम करने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें