24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्यमा परीक्षा में जिले के 608 छात्र-छात्राएं शामिल

बक्सर : संस्कृत शिक्षा बोर्ड की परीक्षा जिला मुख्यालय में शांतिपूर्ण तरीके से पहले दिन संपन्न हुई. परीक्षा के कारण परीक्षा केंद्र बीबी हाइस्कूल में दिन भर हलचल बनी रही. पहले दिन 608 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी. पहली पाली की परीक्षा नौ बज कर 45 मिनट से शुरू हुई, जो एक बजे तक चली और […]

बक्सर : संस्कृत शिक्षा बोर्ड की परीक्षा जिला मुख्यालय में शांतिपूर्ण तरीके से पहले दिन संपन्न हुई. परीक्षा के कारण परीक्षा केंद्र बीबी हाइस्कूल में दिन भर हलचल बनी रही. पहले दिन 608 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी. पहली पाली की परीक्षा नौ बज कर 45 मिनट से शुरू हुई, जो एक बजे तक चली और दूसरी पाली 1.45 से शुरू हुई जो 5 बजे खत्म हो गयी.
महिला परीक्षार्थियों के परिजन रहे परेशान: महिला छात्राओं के परिजनों को ठंड के बीच दिन भर केंद्र के इर्द-गिर्द रहना पड़ा. परीक्षा के कारण परिजन केंद्र के आसपास डेरा डाले दिखायी पड़े. कुछ परिजनों ने परीक्षार्थियों के बच्चों को भी साथ रखा था, जिसके कारण उन्हें भी ठंड में परेशानी ङोलनी पड़ी.
चाक-चौबंद रही सुरक्षा : सुरक्षा की व्यवस्था परीक्षा केंद्रों पर चौक-चौबंद रही. मध्यमा बोर्ड की परीक्षा को लेकर पुलिस बलों के साथ मजिस्ट्रेटों को भी तैनात किया गया था, ताकि कदाचार मुक्त परीक्षा ली जा सके. इस संबंध में बीबी हाइस्कूल के प्राचार्य ने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण रही और एक भी परीक्षार्थी कदाचार में नहीं पकड़ा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें