21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, हर-हर महादेव से गूंजे शिवालय

बक्सर : सावन के प्रथम सोमवारी को जिले भर के शिव मंदिरों एवं शिवालयों में हजारों भक्तों ने जलाभिषेक किया. जलाभिषेक के साथ ही भक्तों ने प्रथम सोमवारी की पूजा अर्चना की. जलाभिषेक को लेकर मंदिरों में भक्तों की काफी उमड़ी हुई थी. हर हर महादेव के नारों से हर शिवालय गूंज उठा. सुरक्षा को […]

बक्सर : सावन के प्रथम सोमवारी को जिले भर के शिव मंदिरों एवं शिवालयों में हजारों भक्तों ने जलाभिषेक किया. जलाभिषेक के साथ ही भक्तों ने प्रथम सोमवारी की पूजा अर्चना की. जलाभिषेक को लेकर मंदिरों में भक्तों की काफी उमड़ी हुई थी. हर हर महादेव के नारों से हर शिवालय गूंज उठा. सुरक्षा को लेकर जिले भर के मंदिरों में पुलिस बल की भी तैनाती की गयी थी.

* कतारबद्ध हो किया जलाभिषेक

सोमवार की अहले सुबह से नगर के भक्तों ने गंगा स्नान करने के बाद स्थानीय मंदिरों में महादेव पर बेल पत्र एवं पुष्प अर्पित कर जलाभिषेक किया. जलाभिषेक के लिए मंदिर में लोग कतारबद्ध लगे हुए थे. नगर के गौरी शंकर मंदिर, नाथ बाबा मंदिर, रामेश्वरम मंदिर समेत अन्य मंदिरों में भक्तों की काफी भीड़ लगी रही.

केसठ प्रतिनिधि के अनुसार, प्रथम सोमवारी पर क्षेत्र के दसियांव, डिहरा, रामपुर, केसठ, कतिकनार सहित अन्य मंदिरों में लोगों ने जलाभिषेक किया. इटाढ़ी प्रतिनिधि के अनुसार, सोखा धाम और बुढ़वा महादेव के यहां जलाभिषेक कर लोगों ने भगवान शिव से मनौतियां मांगी.

* पुलिस प्रशासन की रही तैनाती

सोमवारी के अवसर पर मंदिरों में उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन की तैनाती की गयी थी. हर मंदिर में बिहार पुलिस के जवान तैनात थे.

* शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु

डुमरांव : सावन माह की पहली सोमवारी को बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने के लिए अहले सुबह से ही शिवभक्तों का विभिन्न शिव मंदिरों में तांता लगा रहा. श्रद्धा भाव के साथ शिवमय की धुन में मगन पुरूष महिलाओं की टोली जंगलीनाथ, लंगटू महादेव मंदिर, काली आश्रम, छठिया पोखरा, नया तालाब, महरौरा शिव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में पहुंच पूजा अर्चना की.

भोलेनाथ के गगनभेदी जयघोष करते भगवा वस्त्रों में बच्चे, लड़कियां युवकों का कारवां देखते ही बन रहा था. मुख्य सड़क मंदिरों के आसपास चारों तरफ शिव भक्तों का दल उत्साह पूर्वक बाबा भोलेनाथ का नारा लगा रहा था. सोमवारी को लेकर नगर के विभिन्न शिवालयों को समिति के सदस्यों द्वारा आकर्षण तरीके से सजाया गया था. वहीं मंदिर के प्रबंधकों द्वारा शिवभक्तों के लिए कई आवश्यक तैयारी भी की गयी थी.

* बाबा बटुक नाथ की हुई पूजाअर्चना

बक्सर : स्थानीय किला मैदान स्थित प्राचीन मंदिर में बाबा बटुक नाथ की पूजाअर्चना भैरव विचार मंच के तत्वावधान में की गयी. पूजा के अवसर पर महंत काशी नाथ दास, अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष राम लखन चौधरी, सचिव जयशंकर राय, कोषाध्यक्ष अरविंद पांडेय आदि उपस्थित थे.

* ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर में लगा सीसीटीवी

ब्रह्मपुर : बोलबम का नारा है बाबा एक सहारा है के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया. प्रथम सोमवारी के दिन हजारों शिव भक्तों ने बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ को जलाभिषेक किया. वहीं विभिन्न मंदिरों में भी भक्तों की काफी संख्या में भीड़ रही.

अहले सुबह तीन बजे से पूजा का जो दौर शुरू हुआ, वह देर शाम तक चलता रहा. 36 किलोमीटर दूर बक्सर से गंगा जल भरकर बाबा के जयकारे के साथ ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर में रात भर शिव भक्तों का आनाजाना लगा रहा. पुष्पकरणी तालाब में स्नान कर कतारबद्ध होकर बारीबारी से भक्तों ने पूजा अर्चना की.

प्रशासन की ओर से भारी सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया था. दस दंडाधिकारी एवं सुरक्षा बल मौजूद थे. वहीं सब पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी की भी व्यवस्था की गयी है. सड़क के दोनों ओर एक किलोमीटर दूर ही भारी वाहनों एवं अन्य वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी थी, ताकि शिव भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो.

वहीं शिव भक्तों को कतार में खड़ा होना पड़ा. बच्चे, वृद्ध, महिला अधिक संख्या में देखे गये. शाम में शिव भक्तों एवं पुजारियों द्वारा बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ को दही चढ़या गया तथा जल से स्नान करा कर तेल लगाया गया. भव्य रूप से पूजा अर्चना की गयी. एक हजार पुष्प से शिर्वाचन की गयी. एकादसनी रूद्राभिषेक किया गया और वैदिक मंत्रोच्चरण द्वारा भव्य पूजा के बाद भव्य आरती का आयोजन किया गया. उसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया. प्रथम सोमवारी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

पं. धर्मेंद्र पांडेय ने बताया कि प्रतिवर्ष प्रथम सोमवारी के दिन लाखों शिव भक्त पूजाअर्चना करते हैं. सिर्फ अपने ही प्रदेश से ही नहीं, दूसरे प्रदेशों से भी लोगों का यहां आने जाने का सिलसिला जारी रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें