नावानगर (बक्सर) : नावानगर सिकरौल थाना क्षेत्र के बेलाव गांव में एक बाप ने एक साल की बेटी को पहले आग में फेंका, लेकिन उसकी पत्नी ने बच्ची को आग से निकाल कर बचा लिया. फिर उसने मां से बेटी को छीन कर उसे दीवार पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
जानकारी के अनुसार, रमेश कुशवाहा ने छह माह पहले अनीता देवी के साथ दूसरी शादी की. अनिता देवी के साथ बेटी पूजा कुमारी भी घर आयी. शुक्रवार की सुबह जब पत्नी खाना बना रही थी, तब किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया. इसी पर गुस्साये पति ने जलते चूल्हे में एक साल की बेटी पूजा को फेंक दिया, लेकिन मां ने तत्परता दिखाते हुए उसे आग से बचा लिया. उसके बाप का मन इतने पर भी शांत नहीं हुआ और पत्नी से बच्ची को छीन कर दीवार पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. पत्नी द्वारा पति के खिलाफ थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.