Advertisement
अतिक्रमण की चपेट में रामरेखा घाट कैसे लगायेंगे लोग डुबकी
बक्सर : मकर संक्रांति के अवसर पर रामरेखा घाट पर लाखों की संख्या में लोग डुबकी लगाने पहुंचते हैं. यहां न सिर्फ बक्सर जिले के बल्कि दूसरे प्रदेशों से भी श्रद्धालु आते हैं. इस बार रामरेखा घाट पर काफी अव्यवस्था है और गंदगी है. रामरेखा घाट पर जाने के मार्ग पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर […]
बक्सर : मकर संक्रांति के अवसर पर रामरेखा घाट पर लाखों की संख्या में लोग डुबकी लगाने पहुंचते हैं. यहां न सिर्फ बक्सर जिले के बल्कि दूसरे प्रदेशों से भी श्रद्धालु आते हैं. इस बार रामरेखा घाट पर काफी अव्यवस्था है और गंदगी है.
रामरेखा घाट पर जाने के मार्ग पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा है, जिससे जुटनेवाले लाखों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. यहां स्नान करने के लिए जुटनेवाले लाखों लोग घाटों के बीचोंबीच बहनेवाले गंदे नाले से होकर गुजरेंगे. क्योंकि अब तक वहां सफाई व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ है. जिला प्रशासन की ओर से भी सफाई और तैयारी की कोई व्यवस्था अब तक नहीं हुई है.
इस संबंध में एक स्थानीय निवासी लाला बाबा ने बताया कि धार्मिक महत्तावाले रामरेखा घाट पर उत्तरायणी माता गंगा में डुबकी लगाने को लाखों लोग पहुंचते हैं, लेकिन इस बार गंदगी को नहीं हटाये जाने से श्रद्धालुओं को परेशानी होगी. वहीं, एक श्रद्धालु दिलीप मोहनवाल ने बताया कि अतिक्रमणकारियों के कब्जे से यह घाट जूझ रहा है, लेकिन प्रशासन ने घाट पर से अतिक्रमण हटाने का काम अब तक नहीं किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement