23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चलती ट्रेन में बच्ची ने लिया जन्म

बक्सर : गुरुवार को मुगलसराय के समीप चलती ट्रेन 3484 डाउन फरक्का एक्सप्रेस में महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. प्रसव कराने में ट्रेन में मौजूद महिलाओं ने युवती की भरपूर मदद की. बच्ची के जन्म के बाद बोगी में मौजूद यात्रियों में खुशी का माहौल पैदा हो गया. यात्रियों ने दंपती को बच्ची […]

बक्सर : गुरुवार को मुगलसराय के समीप चलती ट्रेन 3484 डाउन फरक्का एक्सप्रेस में महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. प्रसव कराने में ट्रेन में मौजूद महिलाओं ने युवती की भरपूर मदद की.
बच्ची के जन्म के बाद बोगी में मौजूद यात्रियों में खुशी का माहौल पैदा हो गया. यात्रियों ने दंपती को बच्ची के जन्म पर बधाई दी. दंपती नालंदा जिले के रहनेवाले हैं, जो अपने घर दिल्ली से लौट रहे थे. जानकारी के अनुसार बच्ची की मां सोनी कुमारी 20 वर्ष और बच्ची के पिता नीतीश कुमार उम्र 22 वर्ष ने रेलवे की ओर से मेडिकल सुविधा नहीं मिलने पर नाराजगी जतायी.
यह परिवार दिल्ली में रह कर फैक्टरी में काम कर अपना जीवन यापन करता है. ट्रेन मुगलसराय से जब खुली, तो अचानक सोनी के पेट में तेज दर्द होने लगा. तेज दर्द देख कर डिब्बे की अन्य महिलाओं ने पुरुषों को दूसरे अपार्टमेंट में भेज दिया और बच्ची का सुरक्षित जन्म करा दिया. बच्ची के पिता ने बताया कि मुगलसराय स्टेशन पर स्टेशन मास्टर एमके पांडेय को इसकी जानकारी दी गयी, तो उन्होंने बताया कि अस्पताल में एक ही डॉक्टर हैं, जो छुट्टी पर चल रहे हैं. इसलिए चिकित्सा सेवा देना मुश्किल है. मुगलसराय के बाद भी कोई चिकित्सा सेवा नहीं मिल सकी. बच्ची और बच्ची की मां पूरी तरह स्वस्थ हैं.
चेन पुलिंग में दो धराये
बक्सर. डुमरांव स्टेशन पर पटना की ओर जा रही 2142 डाउन लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में चेन पुलिंग करने के आरोप में दो लोगों को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें