मगनपुर : गोला थाना क्षेत्र के रकुआ में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में पकड़े गये प्रेमी युगल की शादी पर विचार–विमर्श किया गया. बताया जाता है कि लीपिया की एक युवती का गोपालपुर पेटरवार निवासी आनंद कुमार के साथ पिछले कई माह से प्रेम–प्रसंग चल रहा था. इसकी भनक लगने पर ग्रामीणों ने दोनों को पंचायत में बुलाया गया.
प्रेमी युगल शादी करने के लिए राजी हो गये. दोनों की शादी चार अगस्त को कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में मुखिया महेंद्र मुंडा, राहुल महतो, परमेश्वर भोगता, शिव चरण मांझी, लालजी सोरेन, निर्मल महतो, दिनेश सिंह आदि उपस्थित थे.