Advertisement
कांप रहे लोग,नहीं जला अलाव
सर्दी की मार : कोहरे के आगोश में शहर, अभी और बढ़ेगी ठंड, रखें खास ख्याल डीएम के आदेश की प्रतीक्षा शहर के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में बच्चे पढ़ने के लिए सुबह ही घरों से निकल जा रहे हैं. ऐसे में अब अभिभावकों को डीएम के आदेश का इंतजार है कि कब […]
सर्दी की मार : कोहरे के आगोश में शहर, अभी और बढ़ेगी ठंड, रखें खास ख्याल
डीएम के आदेश की प्रतीक्षा
शहर के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में बच्चे पढ़ने के लिए सुबह ही घरों से निकल जा रहे हैं. ऐसे में अब अभिभावकों को डीएम के आदेश का इंतजार है कि कब स्कूल बंद करने का निर्देश देते हैं.
ठंड से नहीं चल रहा हाथ : अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ का चुनाव की घोषणा होते ही वकीलों के बीच राजनीति की गरमा गरम बहस हो रही है, लेकिन दस्तावेज तैयार करने और वकालतनामा पर हस्ताक्षर करने में इनके भी हाथ ठंड से कांप रहे हैं. सोमवार को कोई भी अधिवक्ता किसी कागज पर हस्ताक्षर करने से पहले पांच-छह बार हाथों को मल कर गरम करते कोर्ट परिसर में दिखे. वहीं, डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र का हर इलाका भीषण शीतलहर की चपेट में है.
कंपकपाती सर्द हवाओं ने लोगों को जीना मुहाल कर दिया है. बच्चे-वृद्ध के साथ सभी लोग परेशान हैं. समय पर कार्यालय खुल भी जा रहे हैं, तो काम करना मुश्किल हो गया है. जेब से हाथ निकालने में नहीं बन पा रहा. महिलाओं को घर के काम-काज में दिक्कतें हो रही हैं. इधर अनुमंडल के हर प्रखंड में गरीबों के लिए सात हजार रुपये अलाव जलाने के लिए दिया गया है, लेकिन अधिकारी बताते हैं कि पारा 10 डिग्री से नीचे गिरेगा, तो अलाव की लकड़ी जलायी जायेगी. वहीं, गरीबों की हालत काफी खराब है. ऐसे में अब-तक सरकारी धुआं नहीं उठने से गरीबों के बीच आक्रोश है. वहीं, सड़कों पर वाहनों का परिचालन भी काफी कम हो गया है.
क्या कहते है एसडीओ
अनुमंडलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि हर प्रखंड के लिए अलाव की व्यवस्था को लेकर सात-सात हजार रुपये का आवंटन किया गया है. ठंड बढ़ने के साथ ही अलाव की व्यवस्था करा दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement