Advertisement
24 घंटे में अपराधी की गिरफ्तारी नहीं होने पर होगा आंदोलन
बक्सर : विकलांग पान दुकानदार की बर्बरतापूर्वक हत्या के खिलाफ नगर थाने के गेट पर राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के तत्वावधान में धरना दिया गया. इसकी अध्यक्षता भारत का छात्र संघ के नेता राजेश कुमार शर्मा ने की. वहीं, कार्यक्रम का नेतृत्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आरा के संयोजक रामजी सिंह ने किया. धरनास्थल पर […]
बक्सर : विकलांग पान दुकानदार की बर्बरतापूर्वक हत्या के खिलाफ नगर थाने के गेट पर राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के तत्वावधान में धरना दिया गया. इसकी अध्यक्षता भारत का छात्र संघ के नेता राजेश कुमार शर्मा ने की. वहीं, कार्यक्रम का नेतृत्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आरा के संयोजक रामजी सिंह ने किया. धरनास्थल पर मंच संचालन विकलांग पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर ने किया.
धरनार्थियों ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को राहत और मुआवजा देने की मांग की. इसके बाद बक्सर जिला प्रशासन की ओर से 20 हजार रुपये दाह-संस्कार के लिए और एक लाख रुपये श्रम कल्याण की ओर से देने की घोषणा की गयी. धरनार्थियों ने 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा करने और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की और कहा कि अगर हत्यारे नहीं पकड़े गये, तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. धरना को संबोधित करते हुए विकलांग पार्टी के प्रमंडलीय अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा ने कहा कि जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक वे भूखे रहेंगे. अन्य छात्र नेताओं ने विकलांग गरीब परिवार के आंदोलन में साथ रहने का आश्वासन दिया. धरना में आम आदमी पार्टी के राहुल, विमल, अजय, दिलीप, बबन दुबे, इश्तिकार अहमद, कन्हैया आदि मौजूद थे.
छात्र संगठनों ने भी बढ़ाये हाथ
छात्र संगठनों ने विकलांग चाय दुकानदार की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए उसके आंदोलन को समर्थन देने का निर्णय लिया है. विकलांग चाय दुकानदार दहाड़ी चौधरी के मामले को लेकर छात्र संगठनों ने आंदोलन की भी चेतावनी दी है. छात्र संगठनों ने जिले में बढ़ रहे अपराध के ग्राफ पर चिंता जतायी और कहा कि इसे अविलंब रोकना जिले के पुलिस कप्तान के लिए चुनौती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement