फोटो – 06 बीआइएच 12 का कैप्सन : वादों से मुकर रही है सरकारबिहारशरीफ (नालंदा).स्थानीय देवशरण वीमेंस इवनिंग कॉलेज में रविवार को वित्तरहित शिक्षा संयुक्त मोरचा इकाई नालंदा की बैठक डॉ नमिता सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए संघर्ष मोरचा के अध्यक्ष प्रो. रामविनेश्वर सिंह ने कहा कि बिहार सरकार वित्तरहित शिक्षा नीति को समाप्त कर सभी प्रस्वीकृति प्राप्त शिक्षण संस्थानों को सरकारी करण करने एवं संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों को घाट अनुदान देने अधिग्रहण की बात दुहरायी,परंतु सरकार आज अपने वायदे से भटक कर परीक्षाफल के आधार पर अनुदान दे रही है. अनुदान वितरण में शिक्षण संस्थानों के शासी निकाय के अध्यक्ष और सचिव अपने लाभ के लिए मनमाने तरीके से अनुदान का वितरण करते हैं. सरकार नवंबर माह तक सारी समस्याओं का समाधान करने की बात कही थी, परंतु सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है. फलस्वरूप वित्तरहित कर्मियों में भारी असंतोष व्याप्त है. मोरचा बाध्य होकर प्रथम चरण में सभी जिलों में जन जागरण के लिए बैठकें कर रही है. आगामी 22 दिसंबर को सरकार को घेरने की तैयारी की जा रही है. मांगों की पूर्ति तक संघ आंदोलन करता रहेगा. बैठक को प्रो गुलाम साबिर, डॉ संगीता कुमारी,उपेंद्र प्रसाद,विजय कुमार यादव, राजबल्लभ प्रसाद, प्रो सुधीर कुमार आदि व्याख्याताओं ने संबोधित किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन पूर्व प्राचार्य डॉ सुशीला कुमारी ने की.
BREAKING NEWS
वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा 22 को करेगा आंदोलन
फोटो – 06 बीआइएच 12 का कैप्सन : वादों से मुकर रही है सरकारबिहारशरीफ (नालंदा).स्थानीय देवशरण वीमेंस इवनिंग कॉलेज में रविवार को वित्तरहित शिक्षा संयुक्त मोरचा इकाई नालंदा की बैठक डॉ नमिता सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए संघर्ष मोरचा के अध्यक्ष प्रो. रामविनेश्वर सिंह ने कहा कि बिहार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement