बक्सर : तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शुक्रवार को जिले के छात्र-छात्राओं का दल नालंदा जिले के लिए रवाना हो गया. जिलाधिकारी रमन कुमार ने छात्र-छात्राओं के दल को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
Advertisement
जौहर दिखाने के लिए छात्रों का दल नालंदा रवाना
बक्सर : तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शुक्रवार को जिले के छात्र-छात्राओं का दल नालंदा जिले के लिए रवाना हो गया. जिलाधिकारी रमन कुमार ने छात्र-छात्राओं के दल को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इसके पूर्व डीएम ने छात्र-छात्राओं को नालंदा की भगौलिक स्थिति की जानकारी दी. […]
इसके पूर्व डीएम ने छात्र-छात्राओं को नालंदा की भगौलिक स्थिति की जानकारी दी. उन्होंने हैप्पी जर्नी के लिए कुछ टिप्स दिये. वरीय उप समाहर्ता सह डीपीआरओ कुमारी अनुपमा सिंह ने छात्र-छात्राओं को शिक्षिकों की बात मनाने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का कौशल दिखा कर बक्सर का नाम रोशन करेंगे.
छात्र-छात्राओं को शिक्षक कमल किशोर और एक अन्य शिक्षिका के नेतृत्व में रवाना किया गया. रवाना होने के समय छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित थे. उल्लेखनीय है कि पिछले 26 नवंबर को जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया था, जिसमें नाटक, संगीत, चक्षुष समेत अन्य विधा में प्रथम आये छात्र-छात्राओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया था. नालंदा में आगामी 6, 7 एवं 8 दिसंबर को प्रतियोगिता आयोजित होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement